कोच्चि की हिंदुस्तान पावरलिंक्स कंपनी में कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो ने कंपनी के अंदर की क्रूर सच्चाई उजागर कर दी है.
कर्मचारियों को कुत्तों की तरह रेंगने और पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया. अमानवीय कृत्यों का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. कम वेतन, अधिक टारगेट और धमकियों का माहौल बना हुआ है, जिसके खिलाफ मानवाधिकार संगठनों और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है.
वायरल वीडियो कलूर जनता रोड स्थित हिंदुस्तान पावरलिंक्स के ऑफिस का है. इसमें कर्मचारियों की गर्दन में पट्टा बांधकर उन्हें कुत्तों की तरह रेंगने और पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है. कुछ को जमीन से सड़े फल उठाकर चाटने को कहा गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि वे डर के मारे बेहतर प्रदर्शन करें.
कंपनी में शारीरिक शोषण के साथ-साथ मानसिक और यौन उत्पीड़न भी होता है. पुरुष कर्मचारियों को कपड़े उतरवाकर एक-दूसरे के गुप्तांग पकड़ने के लिए मजबूर किया गया. उनसे चबाया हुआ फल थूकने, सिक्के चाटने और फर्श पर पेशाब करने के लिए भी कहा गया. ये सब कंपनी की डिसिप्लिन ट्रेनिंग के नाम पर हो रहा है.
महिला कर्मचारियों को भी अपमानित किया जाता है. उन्हें छोटे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया जाता है और बॉस के सामने नमस्ते डांस या पंजाबी डांस करने को कहा जाता है. मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.
हिंदुस्तान पावरलिंक्स में अधिकतर कर्मचारी ₹6,000 से ₹8,000 मासिक वेतन पर काम करते हैं. उनसे दिन भर घर-घर जाकर मार्केटिंग का काम कराया जाता है. टारगेट पूरा न होने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और अपमानित किया जाता है.
कंपनी में भय का माहौल है. कर्मचारी आवाज उठाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें नौकरी से निकालने या भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी जाती है. शोषण को मोटिवेशन और सुधार का नाम दिया जाता है.
पहले भी कंपनी पर शोषण के आरोप लगे थे. कई पूर्व कर्मचारियों ने आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की, लेकिन उन्हें लीगल नोटिस भेज दिए गए या चुप करा दिया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद मानवाधिकार संगठन सक्रिय हो गए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वे सरकार से यह भी पूछ रहे हैं कि ऐसी कंपनियों को क्यों खुला छोड़ दिया गया है. शोषण रोकने के लिए कड़े श्रम कानूनों की मांग की जा रही है.
कोच्चि प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चुनौती है. अब यह केवल एक कंपनी का मामला नहीं रहा, बल्कि एक चेतावनी है कि अगर कर्मचारी शोषण पर लगाम नहीं लगी, तो यह पूरे कॉर्पोरेट सिस्टम को खा जाएगा.
यह केस भले ही कोच्चि में हुआ हो, लेकिन यह भारत के हजारों कर्मचारियों की कहानी है. शोषण आज भी छोटे-बड़े शहरों में जारी है. समाज, मीडिया और नीति-निर्माताओं को मिलकर इस अन्याय को रोकना होगा. हर कर्मचारी को सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के साथ काम करने का अधिकार है, और इसे छीना नहीं जाना चाहिए.
जंजीर से बांधकर जानवरों की तरह चलवाया?...टारगेट नहीं पूरा होने पर बेशर्म कंपनी ने कर्मचारियों को दी ऐसी सज़ा?
— AajTak (@aajtak) April 6, 2025
केरल के कोच्चि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, दावा है कि एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म के खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़… pic.twitter.com/3Du2kgPP1u
मिसेज एंड मिसेज: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले गार्डनर ने गर्लफ्रेंड मोनिका से रचाई शादी!
बीच समंदर भारत का बड़ा दिल: पाकिस्तानी नाविक के लिए INS त्रिकंद, हर तरफ हो रही तारीफ
बेगूसराय: 24 मिनट में राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त, सभा रद्द, पटना रवाना
ग्रेटर नोएडा: वेज बिरयानी मंगाई, निकली चिकन बिरयानी, युवती ने रोते हुए लगाया आरोप
तुर्रम खां की रंगबाजी निकली हवा, सांप ने काटा मुंह!
माही से भी तेज़! विकेटकीपर ने बल्लेबाज को पकड़कर कर दी स्टंपिंग
बिलासपुर एक्सप्रेस में धमाकों के साथ आग, यात्रियों में दहशत
बेंगलुरु में सरेराह युवती से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात
पहले अपना पलायन रोकें, फिर... गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर करारा वार
बीपीएससी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि? अब इतनी मिलेगी इन-हैंड सैलरी!