रामनवमी के शुभ अवसर पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, जहां शारदा पीठ के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। छात्रों ने भी अनंत अंबानी का वैदिक मंत्रों से स्वागत किया।
अपने बेटे को इस दिव्य पदयात्रा को पूरा करते देख, नीता अंबानी भावुक हो गईं और उन्होंने भजन गाया। उन्होंने अपने बेटे अनंत और बहू राधिका के साथ मिलकर भजन गाया।
नीता अंबानी ने कहा, एक मां के रूप में, मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। मेरे सबसे छोटे बेटे, अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारकाधीश तक की पदयात्रा पूरी की है। मेरा हृदय खुशियों से भरा हुआ है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो अनंत अंबानी के साथ 10 दिनों तक इस पदयात्रा में शामिल हुए। मैं द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने अनंत को ऐसा करने की शक्ति दी। अनंत ने यह सब कर दिखाया है। जय श्री कृष्णा और जय द्वारकाधीश।
अनंत अंबानी की पत्नी, राधिका मर्चेंट ने कहा, आज अनंत का 30वां जन्मदिन है। उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें। हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।
10 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद, अनंत अंबानी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, आप सबको जय द्वारकाधीश, रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज पदयात्रा का दसवां दिन है। इस पदयात्रा का आज अंत है। आप सबको द्वारकाधीश आशीर्वाद दें। मेरे दर्शन हो चुके हैं, पदयात्रा का समर्पण हो चुका है। आप सबको जय द्वारकाधीश और बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
29 वर्षीय अनंत अंबानी ने 29 मार्च को अपने गृहनगर जामनगर से इस पदयात्रा की शुरुआत की थी। वे प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करते थे और लगभग 7 घंटे पैदल चलते थे।
अनंत अंबानी की यह पदयात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने कुशिंग सिंड्रोम, मोटापे, अस्थमा और फेफड़ों की गंभीर बीमारी जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए इसे पूरा किया। इस आध्यात्मिक यात्रा में, वे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी मंत्रों का जाप करते रहे।
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat | Padyatra of Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, from Jamnagar to Dwarkadhish Temple, completed today and arrived at Dwarkadhish Temple on the occasion of #RamNavami2025.
— ANI (@ANI) April 6, 2025
Anant Ambani s mother & Reliance Foundation… pic.twitter.com/B5KZvSdi1Y
पंजाब पुलिस अपने अफसरों को बचाने में जुटी, सेना ने कर्नल बाथ को अकेला छोड़ा!
संभल में रामनवमी पर दिखा अद्भुत नज़ारा: युवतियों ने की तलवारबाजी, शोभायात्रा में जूता-चप्पल भी चले!
अश्विन का चौंकाने वाला फैसला: अब नहीं करेंगे चेन्नई से कोई बात!
रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में लिखा राम , आरती कर योगी भी हुए मुरीद
उज्जैन में बड़ा रेल हादसा! एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
सुपरस्टार के प्रेम में दीवाने हुए फैंस, 250 फीट का बैनर गिरा, बाल-बाल बची जान!
ऋषभ पंत ने पूरा किया युवा स्पिनर का सपना, दिग्वेश राठी मिले अपने आदर्श सुनील नारायण से!
नो बॉल पर बोल्ड, फिर रन आउट! नेपाल-अफगानिस्तान अंडर-19 मैच में अविश्वसनीय ड्रामा
IPL 2025: पंजाब को हराने वाले संदीप को प्रीति जिंटा का स्नेहिल आलिंगन, वीडियो वायरल
CPI (M) के नए महासचिव बने एम.ए. बेबी, पोलित ब्यूरो में बड़ा फेरबदल