मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन जारी है, टीम इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले हार चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को हुए मुकाबले में उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।
एक समय लग रहा था कि मुंबई यह मैच जीत जाएगी, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी दो ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने बहुत कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, जिसे वे बनाने में विफल रहे।
पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम ओवर के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी भड़क उठे और अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस को आखिरी 6 गेंदों पर 22 रनों की जरूरत थी। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश खान को गेंद थमाई। पंड्या ने धोनी की तरह अपनी टीम को जिताने की कोशिश की, जो आकाश अंबानी को पसंद नहीं आया।
पहली दो गेंदों पर हार्दिक 8 रन बना चुके थे। अब 4 गेंद में 14 रनों की जरूरत थी। यहां से मुंबई के पास मैच जीतने का मौका था। लेकिन तीसरी गेंद पर वे उसे ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके और गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चली गई। नॉन-स्ट्राइक पर खड़े मिचेल सेंटनर 1 रन के लिए भागे। यहां हार्दिक ने धोनी वाला काम किया। उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े मिचेल सैंटनर को आधी क्रीज से लौटा दिया। ये देखकर आकाश गुस्सा हो गए।
पंड्या का डॉट बॉल खेलना टीम को भारी पड़ा। आवेश खान ने चौथी गेंद पर शानदार यॉर्कर फेंकी, जिस पर पंड्या कोई रन नहीं बना पाए। इस तरह मैच में बची हुई आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई, क्योंकि मुंबई को जीत के लिए 2 गेंद में 14 रन बनाने थे। पंड्या 2 छक्के लगाते फिर भी मुंबई 1 रन से मैच हार जाती। हालांकि, अगली 2 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बने।
अगर पंड्या ने सेंटनर को तीसरी गेंद पर स्ट्राइक दिया होता तो उनके पास जीतने या मैच को टाई करने का एक मौका होता, जिसे उन्होंने गंवा दिया। हार्दिक का खुद पर भरोसा रंग नहीं लाया। दो डॉट बॉल खेलने से मुंबई जीत की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।
हालांकि, हार्दिक पंड्या ने तो गलती की ही, लेकिन मुंबई की हार में तिलक वर्मा भी एक बड़ी वजह रहे। तिलक एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे और उन्होंने बहुत धीमी पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें रिटायर आउट होकर लौटना पड़ा। उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए, जो 204 रन चेज कर रही टीम की हार की बड़ी वजह बनी।
*Akash Ambani is going to remove Hardik Pandya from captaincy😂 {Mark My Words}
— Harendra Choudhary (@h_pachar_18) April 5, 2025
👍#LSGvMI#IPL2025 pic.twitter.com/gjrr6kwv3C
दिल्ली में जाम से मुक्ति! 6 KM लंबा फ्लाईओवर, मिनटों में पहुंचेंगे यूपी
अलीगढ़ में पुलिस का अमानवीय चेहरा: न्याय की गुहार लगाती बुजुर्ग महिला को सीओ ने फटकारा
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड, लाखों को होगा फायदा!
IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा खुलासा, कोच जयवर्धने ने बताई अंदर की बात
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ शुरुआत, चेन्नई सुपरकिंग्स की हालत खस्ता!
40 घंटे भूख-प्यास, 250+ यात्रियों के लिए एक टॉयलेट: तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों का फूटा गुस्सा
बल्लेबाज क्रीज पर, बॉलर ने फेंकी गेंद, अचानक बुझ गई बत्ती!
कूनो नेशनल पार्क: चीता शावकों को पानी पिलाते युवक का वीडियो वायरल
श्रीलंका ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया: यह सभी भारतीयों का सम्मान
थाईलैंड से भूटान तक, अब BIMSTEC में भी बजेगा UPI का डंका!