लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। हाल ही में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद गोयनका और पंत की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोयनका पंत के साथ भी वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा उन्होंने केएल राहुल के साथ किया था।
इन अटकलों को खारिज करते हुए, स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में गोयनका ने पंत को टीम का कप्तान बनाने के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंत में उन्हें एक बेहतरीन लीडर नजर आता है और उनकी सर्वश्रेष्ठ कप्तानी अभी आना बाकी है।
गोयनका ने कहा, जब हमें पता चला कि पंत को दिल्ली ने रिटेन नहीं किया है, तो हमने उनके इर्द-गिर्द टीम बनाने की योजना बनाई। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह एक बेहतरीन लीडर हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। हमें उन्हें खरीदने के लिए 27 करोड़ खर्च किए, लेकिन अगर वह 28 भी होता तो ये सिर्फ एक नंबर ही होता।
उन्होंने आगे कहा, हमें एक ऐसे लीडर की जरूरत थी जो अपने आप पर भरोसा करे, जो निडर हो और विध्वंसक हो, और ये सारी बातें ऋषभ पंत में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया, लेकिन उसके बाद पंत की आलोचना हुई। इस मैच में लखनऊ ने 210 रन बनाए थे और दूसरी पारी में दिल्ली के 5 विकेट 65 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन फिर भी उन्हें हार मिली। उन्होंने इस मैच में स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा किया था और 2 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को वापस नहीं बुलाया था।
कप्तान के रूप में पंत ने अब तक 45 मैचों में 24 में जीत दर्ज की है जबकि 21 मैचों में उन्हें हार मिली है।
*LSG owner Sanjiv Goenka reveals why Rishabh Pant’s fearless approach, leadership, and destructive batting made him the ultimate game-changer! 🔥🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Catch LSG SPECIAL, an exclusive conversation with Rishabh Pant & Sanjiv Goenka, only on Star Sports 2 – 4th April at 4:30 PM! 💬🔥… pic.twitter.com/jQAabYZzVv
सपनों पर नहीं चलेगा बुलडोजर! अनन्या का IAS बनने का सपना साकार करेंगे अखिलेश
ChatGPT से तैयार हो रहे नकली आधार और पैन कार्ड, AI के गलत इस्तेमाल पर चिंता बढ़ी
जान दे देंगे पर संशोधन नहीं मानेंगे... वक्फ बिल पर अहमदाबाद से कोलकाता तक घमासान, सड़कों पर उतरे मुसलमान
सेल्फी लेते वक्त कैमरे में कैद हुई रहस्यमयी नीली रोशनी!
मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने वाली युवती का खुलासा: मुझे गलत जानकारी दी गई थी
नेपाल में भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 5.0 की तीव्रता
सेल्फी लेते वक्त कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी मंजर, देखकर डर गए लोग!
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू स्कूली छात्राओं से अश्लीलता: CCTV फुटेज वायरल, आक्रोश
आईपीएल 2025: पिछले सीजन का सिक्सर किंग लगातार फ्लॉप, 4 मैचों में सिर्फ 33 रन, एक भी छक्का नहीं
रोहित शर्मा का संन्यास का इशारा? फ्रेंचाइजी ने क्यों डिलीट किया वीडियो?