रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है।
मिसाइल के थल सेना के एडिशन के चार उड़ान परीक्षण किए गए। चारों परीक्षण बेहद सटीक रहे और अपने लक्ष्य को ध्वस्त करने में कामयाब रहे।
यह परीक्षण 3 और 4 अप्रैल को ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड पर किए गए। आर्मी संस्करण की मिसाइल का फ्लाइट टेस्ट हाई स्पीड वाले हवाई टारगेट के खिलाफ किया गया।
इस दौरान मिसाइलों ने बड़ी सटीकता से हवा में लक्ष्यों को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट कर दिया। बिना किसी चूक के मिसाइलें सीधे निशाने पर लगीं।
इन परीक्षणों में चार लक्ष्यों को लंबी दूरी, छोटी दूरी, उच्च ऊंचाई और निम्न ऊंचाई पर सेट रखा गया। सभी पर मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया।
इस परीक्षण ने हथियार प्रणाली की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को साबित किया है। ये फ्लाइट टेस्ट परिचालन स्थिति में हथियार प्रणाली के साथ किए गए थे।
परीक्षणों के दौरान मिले उड़ान डेटा को रेंज उपकरणों जैसे कि रडार और इन्फ्रारेड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए सत्यापित किया गया, जो इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर की ओर से तैनात किए गए थे।
ये उड़ान परीक्षण डीआरडीओ के मार्गदर्शन में भारतीय सेना के पूर्वी और दक्षिणी कमांड से किए गए। इन परीक्षणों ने दोनों सेना कमांड्स की परिचालन क्षमता को प्रमाणित किया और दो रेजिमेंट्स में इन हथियार प्रणालियों के परिचालन की दिशा में रास्ता साफ किया।
मध्यम-दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल को संयुक्त रूप से डीआरडीओ और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की ओर से भारतीय सेना के लिए बनाई गई है।
मध्यम-दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली इस पूरी मिसाइल सिस्टम में मल्टी-फंक्शन रडार, कमांड पोस्ट, मोबाइल लॉन्चर प्रणाली और अन्य वाहन शामिल हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय सेना और रक्षा उद्योगों को बधाई दी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने भी सफल उड़ान परीक्षण में शामिल टीमों को बधाई दी। उन्होंने इसे भारतीय सेना की परिचालन क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
DRDO and the Indian Army successfully conducted four flight-tests of the #MRSAM (Army version) on April 3–4, 2025, off Odisha coast. The missiles scored direct hits on high-speed aerial targets at long & short range, high & low altitudes, demonstrating full operational… pic.twitter.com/jAYvvL0ta1
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) April 4, 2025
बहू का तांडव! सास को पटका, पति को पिटवाया, वीडियो वायरल
तू बोल कर गया था लेने आऊंगा : शहीद पायलट सिद्धार्थ की मंगेतर का हृदय विदारक विदाई
रोहित शर्मा को खतरा: क्या आईपीएल 2025 से पूरे सीजन के लिए होंगे बाहर?
IPL 2025: ऋषभ पंत पर फूटा फैंस का गुस्सा, बताया सबसे फ्रॉड क्रिकेटर
तिलक वर्मा बने IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी! जानिए कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
बैंकॉक में वात फो मंदिर: पीएम मोदी ने किए बुद्ध के दर्शन, जानिए इतिहास
मेरठ: बीवी ने आशिक संग पति को रंगे हाथ पकड़ा, सड़क पर चप्पलों से की धुनाई!
MI की हार, और तिलक वर्मा क्यों हुए रिटायर ? जानिए पूरा मामला
पत्नी की धमकी: टुकड़े करूंगी, फांसी हो जाए पर छिपाऊंगी नहीं! पति ने बनाया वीडियो
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल: बेटे कुणाल ने दी जानकारी, लंबे समय से थे बीमार