संघी-भाजपाई नादानों...अकेला ही काफी था : अमित शाह के बयान पर लालू यादव का करारा पलटवार
News Image

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासी घमासान जारी है। लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में इसपर बहस चल रही है। विपक्षी दल इसे संविधान और मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ज़ोरदार हमला बोला है।

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्हें अफ़सोस है कि इस कठिन समय में वे संसद में मौजूद नहीं हैं, वरना वे अकेले ही काफी थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हैं, लेकिन उनके शासनकाल में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए थे।

लालू यादव ने एक्स पर लिखा, संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था।

उन्होंने आगे लिखा, सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।

गौरतलब है कि लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव के 2013 के बयान का जिक्र किया था। अमित शाह के इस बयान के बाद लालू यादव की प्रतिक्रिया को पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

लालू यादव फिलहाल दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं, जहां उनकी पीठ और हाथ की सर्जरी हुई है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन इस बीच भी वे राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और बयान दे रहे हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

SRH पर धमाकेदार जीत से KKR कप्तान रहाणे उत्साहित, कहा 200 का सोचा भी नहीं था!

Story 1

मनोज कुमार को अंतिम विदाई: रवीना लाईं तीन प्रिय वस्तुएं, सितारों की आंखें हुईं नम

Story 1

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस

Story 1

वक्फ बिल के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का ऐलान, AIMPLB का राष्ट्रव्यापी विरोध

Story 1

तुर्किए एयरपोर्ट पर 40 घंटे से फंसे 250 से ज्यादा भारतीय, खाने-पीने को तरसे यात्री!

Story 1

वायरल: मच्छर के साथ ऐसा क्या हुआ कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं?

Story 1

एम्स्टर्डम के डैम स्क्वायर पर कार में विस्फोट, जिंदा जला शख्स!

Story 1

क्या राज्यसभा में जबरन पास हुआ वक्फ संशोधन बिल? सोनिया गांधी के आरोपों पर किरेन रिजिजू का जवाब

Story 1

नहीं रहे भारत कुमार , मनोज कुमार का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Story 1

आयुष्मान योजना घोटाला: झारखंड में ED की 21 जगहों पर ताबड़तोड़ छापे!