कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों को हड़पने और उन्हें हाशिए पर धकेलने का षड्यंत्र है।
प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हम ही को कातिल कहेगी दुनिया और हमारा ही कत्लेआम होगा।
उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के ऐतिहासिक उद्घोष का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब 1947 में स्वतंत्रता के समय मुसलमानों को देश छोड़ने की सलाह दी जा रही थी, तब मौलाना आजाद ने दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर कहा था, मुसलमानों, कहाँ जा रहे हो? यह तुम्हारा मुल्क है।
प्रतापगढ़ी ने कहा कि मौलाना आजाद की आवाज सुनकर लोगों ने अपना सामान रख दिया था। आज उसी दिल्ली में संसद में एक ऐसा विधेयक लाया गया है जो हमसे उसी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के प्रमाण मांगेगा। अब मौलाना आजाद को अपनी कब्र से उठकर फिर कहना होगा कि यह कब्र मेरी है, किसी सरकार की जागीर नहीं।
उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। सबको अपने धार्मिक कार्यों के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे बनाने और उनका रखरखाव करने का अधिकार है। लेकिन यह सरकार, जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को हर दिन रौंद रही है, मुसलमानों से इतनी नफरत करती है कि संसद में मंत्री झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने वक्फ बिल का नाम उम्मीद रखा है, लेकिन यह बिल मुसलमानों के लिए न तो उम्मीद है और न ही उम्मीद की कोई किरण।
उन्होंने सवाल किया कि देश के लोगों को अपने बच्चों के लिए नौकरी और समृद्धि चाहिए, या मुसलमानों की दान की हुई भूमि को धन्ना सेठों को देने की साजिश करने वाला कानून चाहिए?
प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब सरकार रात के 3 बजे देश को जगाकर अपने ही नागरिकों को नीचा दिखाने के लिए वक्फ बिल ला रही थी, तब अमेरिका हमारे ऊपर 26% टैरिफ लगा रहा था। इससे सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट होती हैं।
*सन् 1947 में दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने कहा था-
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025
मुसलमानों कहां जा रहे हो.. ये है तुम्हारा मुल्क
उस वक्त मौलाना आजाद की सदाएं सुनकर लोगों ने अपने सिर की गठरियां उतारकर रख दी थीं। आज उसी दिल्ली में मौजूद देश की संसद… pic.twitter.com/WlaZ6YJkhq
एलॉन मस्क की SpaceX ने दिखाया पृथ्वी का अनदेखा हिस्सा, वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग!
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन: बेटे ने बताई मौत की वजह, अंतिम संस्कार कल
नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!
तख्तापलट के बाद पहली मुलाकात: मोदी-यूनुस की बैठक में क्या हसीना की वापसी पर हुई बात?
सनी देओल की डर 32 साल बाद फिर सिनेमाघरों में, शूटिंग के दौरान गुस्से में फाड़ दी थी जीन्स!
IPL 2025 के बीच सनसनी: एयरपोर्ट पर 9 किलो ड्रग्स के साथ क्रिकेटर गिरफ्तार!
जुहू में होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री मोदी समेत हस्तियों ने जताया शोक
IPL में 3 इडियट्स का वायरस ! एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी
49 रुपये लगाकर 12वीं का छात्र रातोंरात बना करोड़पति!
KKR vs SRH: चीते की रफ्तार से हर्षल पटेल का कैच, अंपायर भी रह गए दंग!