बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बावजूद, वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पीठ के ऑपरेशन के बाद आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट होने के बावजूद, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी राय व्यक्त की।
लालू ने लिखा, संघी-भाजपाई नादानों...तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था। लालू ने यह भी कहा कि वे सदन में न होने के बावजूद लोगों के ख्यालों, ख्वाबों और विचारों में हैं, जो उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर अडिग रहने को ही अपनी जीवन की जमा पूंजी बताया।
उधर, राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह विधेयक देशहित में है और इसका मकसद जमीन माफिया पर रोक लगाना है। उन्होंने मौजूदा वक्फ कानून के दुरुपयोग की बात कही, जिससे मुसलमानों को नुकसान और भूमि माफियाओं को लाभ मिल रहा था।
नड्डा ने विपक्ष पर मुद्दे को भटकाने और गलत विमर्श बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विधेयक किसी विशेष पार्टी या वोट बैंक को ध्यान में रखकर नहीं लाया गया है, बल्कि वक्फ संपत्तियों के उचित प्रबंधन और जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए है। नड्डा ने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में इस विधेयक पर व्यापक चर्चा हुई थी।
संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
जो करना था, मैंने किया बराबर... रोहित शर्मा के इस बयान से सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप!
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात, कहा मुश्किल वक्त में म्यांमार के साथ है भारत
इतनी हो गई है रात, वक्फ पर बात... संसद में अठावले ने शायरी से छेड़ी बहस, खरगे पर कसा तंज
जेडीयू इस्तीफों पर पप्पू यादव का धमाका: नीतीश की मानसिक स्थिति पर सवाल, बीजेपी पर तीखा वार!
हावड़ा में रामनवमी रैली: हाई कोर्ट से अनुमति, हथियार और बाइक रैली पर रोक!
जहां-जहां खुदा, वहां-वहां भगवान : सुधांशु त्रिवेदी का तीखा पलटवार!
वक्फ बिल पर बिहार में सियासी घमासान, राबड़ी आवास के बाहर नीतीश पर हमलावर पोस्टर!
IPL इतिहास में सुनील नरेन का अद्वितीय कारनामा, ईडन गार्डन्स में रचा इतिहास!
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस
बागपत में स्कूल टीचर के साथ दबंगई: डंडा लेकर घुसा शख्स, महिला शिक्षक से अभद्रता, वीडियो वायरल