लोकसभा में बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया। इससे पहले इस पर लंबी बहस हुई, जिसमें सभी सांसदों ने अपने विचार रखे।
इसी दौरान, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में लालू यादव खुद वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने लालू यादव पर निशाना साधा था। अब इस मामले पर लालू यादव ने अपनी सफाई पेश की है।
लालू यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
उन्होंने आगे लिखा, मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं। अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं। यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।
गौरतलब है कि बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने बुधवार को लालू यादव का 2010 का एक वीडियो खूब शेयर किया था।
इस वीडियो में लालू यादव संसद में कह रहे हैं, देखिए, बहुत सख्त कानून बनना चाहिए। जितनी भी जमीनें हड़पी गई हैं। ऐसा नहीं है कि कोई खेती की जमीन है। पटना में डाक बंगले पर जितनी भी संपत्ति थी, उसे अपार्टमेंट में बदल दिया गया है। इसे सामने लाइए। हम आपका संशोधन पास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर पटना में खुशी मनाई गई और लोगों ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
*संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार न हो: पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से जताई चिंता
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
क्या सलमान की सिकंदर हिंदी में भी तोड़ पाएगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड? 5 दिन में कमाए 150 करोड़!
भारत का रहने वाला हूं... : मनोज कुमार के निधन पर देशभक्ति के वीडियो वायरल
टॉप ऑर्डर फेल, कोलकाता के आगे हैदराबाद ढेर: हार के तीन बड़े कारण
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन: अभिनेता, निर्देशक और कमाल के होम्योपैथ
वायरल वीडियो: लखनऊ में आत्मदाह की घटना पांच साल पुरानी, भ्रामक दावे के साथ हो रहा वायरल
तुर्की एयरपोर्ट पर 40 घंटे से अधिक फंसे 250 भारतीय यात्री, भारी परेशानी
वक्फ बिल पर राहुल गांधी की दुहाई, अनुराग ठाकुर ने पूछा ऐसा सवाल कि संसद में उड़ी खिल्ली
नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!