संसद में वक्फ बिल पर जारी बहस के बीच, मौलाना कोकब मुजतबा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में 20 करोड़ से ज़्यादा मुसलमान हैं, लेकिन वक्फ संशोधन बिल का विरोध केवल कुछ लोग ही कर रहे हैं।
मौलाना मुजतबा ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोग धांधली करने वाले और भूमाफिया टाइप के हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के 20 करोड़ मुसलमान न तो वक्फ को जानते हैं, न ही वे वक्फ में मुतवल्ली हैं और न ही उन्होंने वक्फ का फायदा उठाया है। मौलाना ने आरोप लगाया कि वक्फ की संपत्तियों पर बड़ी-बड़ी शख्सियतें और धर्मगुरु काबिज हैं।
मौलाना मुजतबा ने कहा कि बहुत दिनों से यह चर्चा चल रही है कि मुसलमान पूरे तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओलेमा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पूरे भारत से बिल के समर्थन में आवाज उठाई है और इसे पास करने की मांग की है।
मौलाना ने ज़ोर देकर कहा कि बिल पास हो या न हो, लेकिन वक्फ में जो लंबे समय से धांधलियां हो रही हैं, उन्हें सामने आना चाहिए।
मौलाना कोकब ने 2014 में आई सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछली कमियों को दूर करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं और माफियागिरी करते हैं, उन्हें यह सरकार अच्छी नहीं लग रही है।
उन्होंने कहा कि वक्फ बिल भारत के विकास, गरीबों के विकास, शिक्षा, समाज सुधार और देश की बेहतरी के लिए लाया गया है।
मौलाना ने यह भी कहा कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यह देखा जाना चाहिए कि इस तरह के लोग कब-कब वक्फ में मुतवल्ली रहे और उन्होंने कौन-कौनसी संपत्तियां बेची हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर इनकी जांच होगी तो उनमें भूमाफिया ही सामने आएंगे।
#watch | वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा ?
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 2, 2025
भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन वक्फ संशोधन बिल का विरोध चंद लोग कर रहे हैं।
20 करोड़ मुसलमान न वक्फ को जानते हैं, न मुतवल्ली हैं, न इसका फायदा उठाया, न दिया जाता है।
कुछ बड़ी शख्सियतें और धर्मगुरु 8-8.5 लाख… pic.twitter.com/BmVMtqguLT
उदास चेहरे, नम आंखें: रूपाणी को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूट कर रोईं पत्नी अंजलि
IND vs ENG: अंतिम समय में बड़ा उलटफेर, भारत ए का सितारा इंग्लैंड में ही रोका गया!
अहमदाबाद विमान हादसे में 31 जानें बचीं, दमकल विभाग ने दिखाई तत्परता
बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पुलिस हिरासत में!
मुंबई में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
डेब्यू मैच में लूटेरे बने गेंदबाज, 4 ओवर में दिए 81 रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड!
नेतन्याहू की चेतावनी: ईरान के परमाणु बम होते तो क्या होता?
सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की यात्रा रोकी गई, जानिए क्या है वजह और पुलिस की अपील
एशिया कप 2025: भारत नहीं, अब ये देश करेगा मेजबानी!
पीएम मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी रैली