हिसार, हरियाणा से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और रोहतक से पूर्व भारतीय कबड्डी टीम कप्तान व भाजपा नेता दीपक हुड्डा की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया है। मामला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने और तलाक तक पहुंच गया है।
दीपक के साथ करीब 10 साल पुराना रिश्ता खराब होने पर स्वीटी ने कई वीडियो में खुलकर आरोप लगाए हैं। स्वीटी ने पति दीपक को तसले में नहाने वाला, लड़कों में दिलचस्पी रखने वाला और रात को उसके कपड़े उतारकर मारपीट करने वाला तक बता दिया है।
सवाल उठता है कि आखिर दीपक हुड्डा और उसकी निजी जिंदगी में इतनी सारी दिक्कतें थीं तो स्वीटी बूरा उसके प्यार में कैसे पड़ गईं? साल 2015 में रोहतक मैराथन इवेंट की पहली मुलाकात में स्वीटी कैसे दीपक को दिल दे बैठीं? उसके साथ 7 साल तक रिलेशनशिप, लिव-इन व दो साल तक वैवाहिक जीवन कैसे चला? इन सवालों के जवाब खुद स्वीटी बूरा ने एक इंटरव्यू में दिए।
स्वीटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि उसे शादी के बाद पता चला कि दीपक के कई लड़कों से समलैंगिक संबंध हैं। जब उसने दीपक के लड़कों में दिलचस्पी वाले वीडियो देखे तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वह सारे वीडियो कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करेगी। स्वीटी का कहना है कि वह सामान्य तरीके से तलाक लेना चाहती थी, मगर दीपक ने उसे मजबूर कर दिया इसलिए वह सोशल मीडिया पर उसके गंदे खुलासे कर रही हैं।
स्वीटी बूरा ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि दीपक रात को कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट करता था। वह कोने में बैठी रहती तो भी उसे मारता-पीटता था। वह बाहर से घर में आता था तो उसे देखते ही वह कांपने लग जाती थी। रोज-रोज सात-आठ घंटे ऐसी ही हालत होने से उसे पैनिक अटैक आने शुरू हो गए थे।
रिश्ता बिगड़ने पर स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दीपक से तलाक की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे नहीं तलाक चाहिए। स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि साल 2015 में दीपक से जान-पहचान हुई थी तब दीपक हुड्डा के घर शौचालय तक नहीं था। दीपक तसले में बैठकर नहाता था। ऐसे इंसान का उन्होंने हाथ पकड़ा और साथ निभाया। जबकि उस समय वह इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और एशियन की मेडलिस्ट थीं। दीपक कुछ भी नहीं था।
स्वीटी बूरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दीपक से लव मैरिज की थी। इंटरव्यू में दीपक ने बताया कि साल 2015 में हरियाणा मैराथन में दोनों चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। पहली मुलाकात में ज्यादा बात तो नहीं हुई। साथ में ब्रेकफास्ट जरूर किया था। फिर स्वीटी को माइक पर बोलते देख दीपक दिल दे बैठे थे। पहली मुलाकात के बाद दीपक ने स्वीटी को फेसबुक पर मैसेज किया था, जिसका दो माह बाद रिप्लाई आया था।
स्वीटी बताती हैं कि जब वह दीपक से पहली बार मिलीं तो उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं। फिर फेसबुक के जरिए दोस्त बने। बातें होने लगीं। बातचीत होने पर दीपक ने अपनी निजी जिंदगी, माता-पिता को खोना व संघर्ष के बाद सफलता के बारे में बताया। इन बातों ने स्वीटी का दिल जीत लिया। तब स्वीटी ने दीपक से हमेशा साथ निभाने का वादा किया।
वक्त बीता और स्वीटी को दीपक से इस कदर प्यार हो गया कि उन्होंने दीपक से कहा कि वह लड़कों की तरह उसके लिए आधी रात को भी साथ देने और लड़ने के लिए तैयार रहेंगी। पहले सिर्फ दोस्त थे। शादी जैसा कुछ नहीं सोचा था। जबकि दीपक ने सोच लिया था कि शादी तो स्वीटी से ही करनी है।
स्वीटी और दीपक ने इस बात को स्वीकार किया कि दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। दीपक ने बताया कि स्वीटी को गुस्सा ज्यादा है। वहीं, स्वीटी कहती हैं कि वह दीपक के बारे में कुछ नहीं सुन सकती हैं। दीपक पर बात आती है तो उन्हें गुस्सा आ जाता है।
*‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है...’
— NDTV India (@ndtvindia) March 26, 2025
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बुरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच विवाद थम नहीं रहा है. स्वीटी ने नया वीडियो जारी कर दीपक पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.#SweetyBoora । #DeepakHooda pic.twitter.com/NC57fpkMZn
अरे ये क्या! लड़का गा रहा लड़की की आवाज़ में, और लड़की लड़के की!
ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम!
एक दिन में 1057 मर्दों के साथ संबंध: व्हीलचेयर पर आई कंटेंट क्रिएटर, दावा - चेहरा खिल गया!
राज्यसभा में वक्फ बिल: रिजिजू के बयान पर अमित शाह भी मुस्कुराए, मेज थपथपाई
कोहली के रेस्टोरेंट में 525 रुपये का भुट्टा! महिला ने जताया दर्द, यूजर्स ने दी सलाह
रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद पर ज़ोर: पीएम मोदी और थाई पीएम की वार्ता
क्या सानिया मिर्जा को फिर सताई शोएब मलिक की याद? दर्द बयां कर हुईं भावुक
चलती ट्रेन, दौड़ता ठेला: पानी की बोतलें फेंकते शख्स को देख हैरान हुए लोग
ट्रेन में सरेआम लड़की का धुंआ! देखती रही भीड़, किसी ने नहीं रोका
IPL 2025: 2 हार के बाद CSK का बड़ा दांव, मुंबई के इस तूफान को बुलाया ट्रायल पर!