मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर 1 अप्रैल 2025 से शराबबंदी लागू करने की घोषणा की है।
यह नीति पहले भी लागू थी, लेकिन इसकी सीमाएं स्पष्ट नहीं थीं। अब सरकार ने परिसीमा स्पष्ट कर दी है, ताकि शराब की लत को कम किया जा सके।
1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति-2025 लागू हो जाएगी। इसके तहत इन 17 धार्मिक क्षेत्रों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
मोहन यादव का कहना है कि यह फैसला जनवरी 2025 में की गई उस घोषणा के बाद लिया गया है, जिसमें प्रदेश के आध्यात्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी।
खरगोन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, कैबिनेट के निर्णय में हमने कहा था कि हम अपने राज्य के धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी करेंगे। कल से 17 जगहों पर शराब बंदी लागू हो जाएगी।
ये हैं वो 17 धार्मिक नगर जहां शराबबंदी होगी:
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि मध्य प्रदेश में जहां-जहां भगवान कृष्ण और भगवान राम के चरण पड़े हैं, वहां शराब की बिक्री बंद होगी।
इसके अतिरिक्त, नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की पहले से चली आ रही नीति को भी जारी रखा जाएगा।
सरकार का मानना है कि इस फैसले से युवाओं को शराब की लत से बचाया जा सकेगा और परिवारों, खासकर महिलाओं और बच्चों को होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकेगा।
*#WATCH खरगोन: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ...बीते समय कैबिनेट के निर्णय में हमने कहा था कि हम अपने राज्य के धार्मिक स्थानों पर हम शराब बंदी करेंगे। कल से 17 जगहों पर शराब बंदी लागू हो जाएगी...यह पहले भी लागू थी, लेकिन इसकी परिसीमा स्पष्ट नहीं थी। हमने इसकी परिसीमा स्पष्ट की… pic.twitter.com/V0NVg6zprT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
जब कोई नहीं तो सचिन है: रोहित को जीत के बाद गले लगाया, तस्वीर वायरल
सैकड़ों मुर्गियों की जान बचाकर भावुक हुए अनंत अंबानी, कहा - इन्हें हम पालेंगे!
वक्फ बिल पर बवाल: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धर्मनिरपेक्ष दलों से की विधेयक का विरोध करने की अपील
हवा भी नहीं लगने दी! अंजान गेंदबाज ने रसेल को किया क्लीन बोल्ड, नीता अंबानी हुईं खुशी से पागल
प्रमोशन के लिए अनुचित व्यवहार? वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हड़कंप
वाई-फाई नहीं, तो लगा ऐसा बोर्ड, किसी ने सोचा भी न होगा!
खाटूश्यामजी थाने के उद्घाटन में हंगामा: कांग्रेस विधायक और आईजी में तीखी नोकझोंक, भाजपा नेता ने काट दिया फीता
स्टेज पर कार्तिक आर्यन का गुस्सा: गिटार से पीटा, स्टेज से कूदे!
लोको पायलट बना गेटमैन! वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
प्रीति जिंटा की टीम का ऋषभ पंत पर पलटवार, लखनऊ की हार का लिया बदला