देशभर में ईद का जश्न धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए जाने वाले वक्फ बिल का मुद्दा भी गरमाया रहा।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय को संदेश देते हुए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। उन्होंने वक्फ के लिए हर संभव तरीके से लड़ाई लड़ने की बात कही, जिसका मतलब है कि वे संसद के अंदर और बाहर, हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे।
मौलाना मुजद्दिदी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बोर्ड का साथ दिया। उन्होंने गाजा के मुसलमानों के लिए दुआ करने की भी अपील की।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है। बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को भी इसकी जानकारी दे दी है और उनसे समर्थन मांगा है। सरकार मंगलवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ विधेयक पेश करने के समय पर चर्चा करेगी।
अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार संशोधित वक्फ विधेयक को संसद में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों पर समाज में अशांति फैलाने और इसके प्रावधानों को लेकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया।
विपक्षी दल भी वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे हैं और इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बता रहे हैं। कई महत्वपूर्ण मुस्लिम संगठन इस विधेयक के खिलाफ लगातार समर्थन जुटा रहे हैं।
संसद का मौजूदा बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इस विधेयक को कानून बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में पारित होना होगा। वक्फ विधेयक की संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने जांच की थी और कई संशोधनों के साथ इसे मंजूरी दी गई थी।
ईद उल फितर के पुर-मसर्रत मौके पर हिन्दुस्तानी मुसलमानों के नाम @AIMPLB_Official के महासचिव Maulana Fazlur Rahim Mujaddidi साहब का बहुत अहम पैग़ाम!
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 31, 2025
Waqf Amendment Bill 2024 के खिलाफ बोर्ड के संघर्ष में शामिल तमाम लोगों का शुक्रिया और Gaza के मुसलमानों के लिए दुआ की अपील!… pic.twitter.com/5eku7031Y7
KBC ऑन रोड! ई-रिक्शा चालक को अनपढ़ समझकर लड़का ले रहा था मजे, लगा ऐसा चूना कि घूम गया माथा
वक्फ संशोधन बिल पर एनसीपी-एसपी का कड़ा रुख, सुप्रिया सुले बोलीं - संविधान से चलेगा देश
बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, स्लैब ढहा, 18 की मौत
चलती ट्रेन में कुत्ते को चढ़ाने की कोशिश, धड़कनें बढ़ीं!
पत्नी का खौफनाक वार! पति के गुप्तांग पर हमला, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
दिल्ली में आग का तांडव: झंडेवालान, जनकपुरी, शास्त्री पार्क और पूसा रोड जल उठे!
10 राज्यों में तूफान और बारिश का अलर्ट, मौसम लेगा करवट!
ऑटो है या फाइव स्टार होटल? मॉडिफिकेशन देख आंखें चौंधिया जाएंगी!
शाई होप को टी20 कप्तान बनाने पर ब्रावो का फूटा गुस्सा, बताया सबसे खराब फैसला!
मैं यहां चुनाव जीतने या हारने नहीं आया... पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान!