राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 के तीन मैचों में विकेटकीपिंग से परहेज करने के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CeO) का रुख किया है।
पूरी तरह फिट न होने के कारण उन्हें पहले तीन मैचों के लिए विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी थी। रियान पराग ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का भार संभाला था।
सैमसन चोट से काफी हद तक उबर चुके हैं, इसलिए उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाकर अपनी फिटनेस का आकलन करवाने और विकेटकीपिंग की अनुमति लेने का फैसला किया है।
सैमसन सोमवार को गुवाहाटी से बेंगलुरु पहुंचे। मंजूरी मिलने पर वे न केवल अगले मैचों में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी दोबारा संभालेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, उनके अंगूठे की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है और वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए पर्याप्त रूप से फिट महसूस कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, वह आईपीएल के अगले मैचों में विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी मांगेंगे और उम्मीद है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच अप्रैल को होने वाले मैच में वो बतौर कप्तान भी नजर आएंगे।
इस आईपीएल सीजन में सैमसन ने बतौर बल्लेबाज तीन मैचों में 99 रन बनाए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 37 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैच खेले और क्रमश: 13 और 20 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम के लिए विकेटकीपिंग की।
रोयल्स ने इस सीजन में खराब शुरुआत की और हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच गंवाए। हालांकि टीम ने चेन्नई के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत हासिल की। टीम को अब अगले मुकाबले में पांच अप्रैल को पंजाब किंग्स से खेलना है।
*Sanju Samson has gone to the Board of Control for Cricket in India (BCCI) Centre of Excellence (CoE) to seek clearance for keeping wickets pic.twitter.com/QHbu66oRCN
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 31, 2025
मुझे ओपनिंग करने दो : KKR की करारी हार के बाद रमनदीप सिंह ने कप्तान और कोच से लगाई गुहार!
वक्फ बिल पर बवाल: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धर्मनिरपेक्ष दलों से की विधेयक का विरोध करने की अपील
बुलडोजर कार्रवाई के बीच किताबों के साथ भागती बच्ची ने सुप्रीम कोर्ट को झकझोरा!
ईद पर बेरूत पर बमों की बारिश: हिजबुल्लाह बना निशाना, हवाई हमले में तीन की मौत
अनंत अंबानी का दिल छू लेने वाला कदम: बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को बचाया!
गरीबों को भी... सहवाग ने RCB को ट्रोल किया, फैन्स भड़के!
आरसीबी बनाम गुजरात: होम ग्राउंड पर इन ग्यारह खिलाड़ियों पर आरसीबी का दांव, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग 11
एलन मस्क का उड़ाया मजाक, अब टेस्ला से भी बड़ी कंपनी बनी BYD
सिकंदर की दुनियाभर में धूम, दो दिन में 100 करोड़ के पार!
हेलिकॉप्टर से फूल, RSS की परेड: ओवैसी का योगी को तीखा जवाब, मुस्लिम धर्म से क्या परेशानी है?