गोंडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की शुरुआत 2016 में गोंडा जल निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा और बस्ती की माया मौर्या की प्रेम विवाह से हुई थी। बेटी के जन्म के बाद धर्मेंद्र ने पत्नी के नाम से कई गाड़ियां खरीदीं और उनकी किस्तें चुकाते रहे। 2022 में धर्मेंद्र ने माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान बनाने का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया।
इसी दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद दोनों के संबंध और गहरे हो गए। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई 2024 को उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। विरोध करने पर माया और नीरज ने उसे पीटा। मारपीट के बाद माया घर छोड़कर चली गई।
25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। आरोप है कि वह सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। धर्मेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
29 मार्च 2025 को माया ने धर्मेंद्र और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंद्र का आरोप है कि विरोध करने पर माया और नीरज ने मिलकर उसकी और उसकी मां की पिटाई की। पति को वाइपर से पीटने का एक वीडियो भी सामने आया है। धर्मेंद्र ने पुलिस में एक और शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा है कि माया ने उसे धमकी दी है कि अगर वह ज्यादा बोलेगा तो उसे मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा देगी।
वहीं, माया ने भी पति पर झूठे आरोप लगाने की शिकायत दर्ज कराई है। माया का कहना है कि धर्मेंद्र उसे परेशान कर रहा है और चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2024 में धर्मेंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद धर्मेंद्र ने तलाक का केस दर्ज करा दिया और उसे घर से निकाल दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी से जुड़े कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। दोनों पक्षों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
*मेरठ की मुस्कान के बाद गोंडा की माया : प्रेमी के साथ पकड़ी गई तो पत्नी बोली- काटकर ड्रम में भरवा दूंगी... ,9 साल पहले जेई से की थी लव मैरिज pic.twitter.com/1ZBMNGCjYI
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) March 31, 2025
पानी में 27 करोड़! पंत हुए फ्लॉप, लखनऊ के फैंस ने छेड़ी कप्तान के खिलाफ जंग!
विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का अप्रैल फूल प्रैंक, फैंस हुए हैरान
गोयनका और पंत के बीच तकरार: मैच के बाद तीखी बहस, वीडियो वायरल
IG ने विधायक के सामने BJP प्रत्याशी से कटवाया उद्घाटन का फीता, मचा बवाल!
27 करोड़ में बिके पंत का बुरा हाल, तीन मैचों में सिर्फ 17 रन!
अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियों को बचाया, दरियादिली से जीता सबका दिल
ऋषभ पंत को मिली पंजाब किंग्स का मज़ाक उड़ाने की सज़ा, श्रेयस अय्यर ने ऐसे कराया बाहर
खाटूश्यामजी थाने के उद्घाटन में हंगामा: कांग्रेस विधायक और आईजी में तीखी नोकझोंक, भाजपा नेता ने काट दिया फीता
बार-बार देखो, हज़ार बार देखो: बडोनी का थोर अवतार, IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच!
बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, स्लैब ढहा, 18 की मौत