नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयानों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने एक एक्ट से विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मां पर अश्लील बातें करती नजर आ रही हैं।
स्वाति सचदेवा की इस कॉमेडी को दर्शकों का बड़ा वर्ग पसंद नहीं कर रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, स्वाति ने अपनी कॉमेडी के दौरान वाइब्रेटर का जिक्र करते हुए उसे अपनी मां से जोड़ दिया। उन्होंने श्रोताओं को बताया कि कैसे उनकी मां ने उनके कमरे में एक वाइब्रेटर पाया और उसके बाद क्या हुआ, इसे जिस अंदाज में उन्होंने पेश किया, उससे लोग बेहद नाराज हैं।
अपने वीडियो में स्वाति सचदेवा कहती हैं, मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। हाल ही में उनके साथ मेरा एक हादसा हो गया। उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था। वो पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं और बोलीं, इधर आओ और मेरे पास बैठो। आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है। मुझे लगा कि ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है। इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है। जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं। कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है।
नेटिजन्स के एक वर्ग ने इस पर निराशा व्यक्त की है। कुछ ने उनके शब्दों को अश्लील कहा है तो कुछ ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपनी मां का अपमान करने के लिए फटकार लगाई है।
एक यूजर ने पीएमओ से ऐसे कॉमेडियनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा, बेशर्म... शर्मनाक। थोड़ी बहुत हंसी मजाक चलती है पर ये तो अब हद ही कर रहे हैं... @GoI_MeitY @PMOIndia को इन शो में कंटेंट को बैन या प्रतिबंधित करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, खुद को फेमस करने के लिए पेरेंट्स की कोई इज्जत नहीं है।
ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) March 28, 2025
इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है
जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं
कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है pic.twitter.com/OdgZLHGAbm
16 बच्चों के बाद भड़का मौलाना, मोदी को ठहराया महंगाई का दोषी!
यही फर्क होता है लड़की और लड़कों में: वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे सहमत!
धोनी के आउट होते ही वायरल हुई लड़की, कमेंटेटर बोले - दिल टूट गया है...
कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी? ईद पर दिए भाषण से मचा बवाल, बीजेपी ने घेरा
म्यांमार में भूकंप से तबाही: नमाज़ के दौरान 700 से ज़्यादा लोगों की मौत, 60 मस्जिदें तबाह
LSG vs PBKS: ये 11 खिलाड़ी पलट सकते हैं किस्मत, कप्तान के लिए ये बल्लेबाज सबसे बेहतर!
मुंबई ने 30 लाख में खरीदा, कोलकाता की लंका लगाई: डेब्यू में 4 विकेट झटके, बल्लेबाजों की उड़ाई नींद!
मुस्लिम बहुसंख्यक होते तो भारत कभी सेक्युलर नहीं होता : कौन हैं केके मोहम्मद, जिनके बयान पर हो रही है चर्चा?
म्यांमार में भूकंप का कहर: 60 मस्जिदें तबाह, 700 नमाज़ियों की मौत!
चेन्नई को पीटने के बाद भी रियान पराग पर गिरी गाज, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना!