सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के गेंदबाजों ने हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसके चलते टीम 200 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई।
युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी अपने प्रदर्शन से काफी निराश दिखे। उन्होंने पारी की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब वे 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए।
नितीश, रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। आउट होने के बाद उन्होंने आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय कैमरे में उनका गुस्सा कैद हो गया। वीडियो में वे गुस्से में अपना हेलमेट फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 191 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। पूरन की पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल मार्श (52) और पूरन ने दूसरे विकेट के लिए सात ओवर में 116 रन जोड़े। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने टीम की जीत की नींव रख दी। अंत में अब्दुल समद ने आठ गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 23 गेंद रहते जीत दिला दी।
*Angry Nitish ; Throw His Helmet 🪖.#SRHvsLSG pic.twitter.com/kBP3qdVP8f
— Dhoni Fan (@chiku_187) March 27, 2025
भालू का शालीन डिनर: टेबल पर खाना खाते देख हैरान हुए लोग!
अजगर जैसा किंग कोबरा! बेडरूम में घुसते ही लोगों के उड़े होश
वैभव सूर्यवंशी को ड्रिंक्स ले जाते देख मचा बवाल, फैंस ने कहा - यह बाल श्रम है!
नागपुर हिंसा और औरंगजेब की कब्र खोदने की मांग पर नितिन गडकरी का बयान: संवेदनशील समाज में सम्मान जरूरी
ईद मेरा त्यौहार नहीं : बीजेपी सांसद सतीश गौतम का विवादित बयान, वीडियो वायरल
यूपी में जैकपॉट! स्वतंत्रता सेनानी की जमीन के नीचे तेल का भंडार
गोरखपुर में डबल मर्डर: घर में मां-बेटी की निर्मम हत्या, बड़ी बेटी ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान
क्या मलाइका अरोड़ा को मिला नया प्यार? दिग्गज क्रिकेटर के साथ IPL मैच में दिखीं!
स्पाइडर कैम बना क्लासेन का भगवान , बाल-बाल बची जान!
राहुल द्रविड़ को बैसाखियों पर देख, धोनी ने दौड़कर लगाया गले