उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है.
26 मार्च को आगरा में रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और घर में घुसने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
करणी सेना के नेता महिपाल मकराना ने कहा, ये तो अभी एक ट्रेलर है. रामजी लाल सुमन की सदस्यता रद्द नहीं हुई तो पूरे देश में बड़ा प्रदर्शन होगा.
यह सारा विवाद 21 मार्च को राज्यसभा में रामजी लाल सुमन के दिए गए बयान के बाद शुरू हुआ. उन्होंने गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बहस के दौरान राणा सांगा को गद्दार बताया था.
रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए मुगल सम्राट बाबर को भारत में आमंत्रित किया था. उन्होंने सवाल उठाया कि बाबर को भारत में कौन लाया और कहा, मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.
विवाद बढ़ने पर रामजी लाल सुमन ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि उनका बयान न तो किसी जाति, वर्ग या धर्म के खिलाफ था. हालांकि, उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामजी लाल सुमन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राणा सांगा ने लोगों में स्वतंत्रता की अलख जगाई थी और भारत को गुलाम होने से बचाया था. राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी सुमन के बयान को गलत बताया.
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश के महापुरुषों का अपमान करना अब एक फैशन बन गया है.
आर्य संस्कृति कंजर्वेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने रामजी लाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सिविल मुकदमा दायर किया है.
अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास का वो पन्ना पलट दिया जहां कुछ ऐसा लिखा था. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता औरंगजेब पर बहस करना चाहते हैं. उन्होंने रामजी लाल सुमन के आवास पर हुई तोड़फोड़ की भी निंदा की.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कें पर बम फट रहे हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, यह सब सरकार की जिम्मेदारी है.
रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
राणा सांगा मेवाड़ के राजपूत शासक थे. उन्होंने खनवा में मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. उन्हें राजपूतों को एकजुट करने वाले राजा के रूप में देखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने दिल्ली सल्तनत के दौरान लोदी सम्राज्य के कुछ इलाक़ों में छापा मारा था.
*VIDEO | Here s what Karni Sena leader Mahipal Makrana said on Karni Sena vandalising Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman s house in Agra.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
Today, a small protest was staged outside Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman s house by Karni Sena members. During the protest, some chairs… pic.twitter.com/AjfElsVPeG
RR vs CSK मैच में कप्तान चोटिल, हाथ में फ्रैक्चर, पूरे सीजन से बाहर होने की आशंका
बाप रे बाप! AI से नौकरी खतरे में, आधे भारतीयों के पास 3.5 लाख भी नहीं!
पुतिन के काफिले में धमाका: क्या जेलेंस्की की भविष्यवाणी का है इसमें हाथ?
म्यांमार में भूकंप से हाहाकार: मृतकों की संख्या 1600 पार, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
मुस्लिम लड़के संग हिंदू रीति-रिवाज से शादी: ट्रोलिंग के बाद सामने आई सच्चाई
करोड़ों मोबाइल यूजर्स को झटका: बीएसएनएल बंद करने जा रही है वैलिडिटी ऑफर!
पत्नी बीमार, मौलवी ने बेटी से किया दुष्कर्म, इलाके में सनसनी
रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सिकंदर , पाइरेसी से नुकसान पर कोमल नाहटा ने खोली जुबान
चेन्नई हारी, पर धोनी ने जीता दिल, बैसाखी पर राहुल द्रविड़ का जाना हाल!
कटक में बड़ा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 25 घायल