गाजीपुर के लावा-सुभाखरपुर मार्ग की मरम्मत के लिए धन स्वीकृत होते ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है। इस सड़क के निर्माण का श्रेय लेने के लिए नेता आपस में भिड़ रहे हैं।
प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल और एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सड़क का सांकेतिक शिलान्यास किया। इससे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक वीरेंद्र यादव नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत लावा मोड़ पर पूजा-अर्चना की और जनता को बताया कि यह उनकी मेहनत का परिणाम है कि सड़क की मरम्मत के लिए धन स्वीकृत हुआ है।
विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि उनके प्रयासों से सड़क स्वीकृत हुई है। उन्होंने अपने जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के लावा-सुभाखरपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधि-विधान से पूजन करने के बाद संपन्न किया।
दूसरी ओर, सपा शासनकाल में सड़क की मरम्मत के लिए आंदोलन करने वाले छात्र नेता विवेकानंद पांडेय भी सोशल मीडिया पर यह साबित कर रहे हैं कि यह उनके आंदोलन का नतीजा है कि सरकार ने धन स्वीकृत किया है।
यह मार्ग 15 अगस्त 2015 में चर्चा में आया था, जब सड़क की मरम्मत के लिए बैठे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पुलिस की बर्बरता के बाद प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगा दी थी और अधिकारियों को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद जंगीपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा था।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सपा विधायक झूठी वाहवाही लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब सपा सरकार थी, तब सड़क निर्माण की मांग करने वाली जनता पर लाठियां बरसाई गई थीं और फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सड़क निर्माण के विरोध में धान की रोपाई की गई थी, लेकिन अब जब सरकार ने उनके प्रयास से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है, तो विधायक अपनी इज्जत बचाने के लिए बिना किसी सरकारी कार्यक्रम के पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने कहा कि इस सड़क का सांकेतिक शिलान्यास सरकार के आठ साल के कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री और एमएलसी ने किया है।
छात्र नेता विवेकानंद पांडेय ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग करने पर विधायक के पिता और सपा सरकार के मंत्री कैलाश यादव के इशारे पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर बेरहमी से पिटाई की थी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जब सड़क निर्माण के लिए धन स्वीकृत किया है, तो विधायक झूठी वाहवाही लेना चाहते हैं।
लावा-सुभाखरपुर मार्ग निर्माण के लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हालांकि, टेंडर 15 करोड़ रुपये का निकाला गया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव के पति विजय यादव ने यह टेंडर 28.5 प्रतिशत बिलो पर 12 करोड़ रुपये में लिया है। इसके अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी है। सरकार से निर्धारित दर से 28.5 प्रतिशत कम पर टेंडर लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को कायम रखना एक बड़ी चुनौती है।
आज अपने जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के लावा सुभाखरपुर मार्ग 10km के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधि विधान से पूजन करने के पश्चात संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की सम्मानित जनता भी उपस्थित रही साथ ही सभी को शुभकामनाएँ दी! यथाशीघ्र यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर… pic.twitter.com/lry7OzUFtD
— Dr. Virendra Yadav MLA (@Virendra_mla) March 27, 2025
उड़ान भरने के 40 सेकंड बाद ही फटा स्पेक्ट्रम रॉकेट!
कुल्लू में भीषण हादसा: मणिकर्ण में पेड़ गिरने से 6 की मौत
IPL 2025: जीत से राजस्थान-दिल्ली को फायदा, मुंबई इंडियंस सबसे नीचे!
कांग्रेस विधायक और रोडवेज अधिकारी में तीखी नोकझोंक, वीडियो हुआ वायरल
योगीराज में BJP नेता की सड़क पर पिटाई, ओवरटेक बना वजह, वीडियो वायरल!
पत्नी बीमार, मौलवी ने बेटी से किया दुष्कर्म, इलाके में सनसनी
भालू का शालीन डिनर: टेबल पर खाना खाते देख हैरान हुए लोग!
RR vs CSK मैच में कप्तान चोटिल, हाथ में फ्रैक्चर, पूरे सीजन से बाहर होने की आशंका
16 बच्चों के बाद मौलाना का मोदी पर गुस्सा: और बच्चे करूंगा!
IPL 2025: मैदान पर तकरार, फिर गले! हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच क्या हुआ?