गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। केकेआर ने 15 गेंदें शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
केकेआर के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने 159.01 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस आर्चर पर डि कॉक का शतक रोकने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।
यह घटना केकेआर की पारी के 18वें ओवर में हुई। उस समय डि कॉक 81 रन पर खेल रहे थे और अपने तीसरे आईपीएल शतक के करीब थे। केकेआर को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, जबकि डि कॉक को शतक के लिए 19 रन चाहिए थे।
आर्चर ने ओवर की पहली दो गेंदों पर डि कॉक को चौका और छक्का जड़ने पर मजबूर कर दिया, जिससे उनका स्कोर 91 तक पहुंच गया। केकेआर को जीत के लिए 7 रन और डि कॉक को शतक के लिए 9 रन की जरूरत थी।
इसके बाद आर्चर ने दो वाइड गेंदें डालीं, जिससे केकेआर को जीतने के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे। फैंस का आरोप है कि आर्चर ने जानबूझकर ऐसा किया ताकि डि कॉक शतक न बना सकें।
सोशल मीडिया पर फैंस ने आर्चर की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है। कई लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है।
हालांकि, डि कॉक ने अगली गेंद पर छक्का मारकर केकेआर को जीत दिला दी, लेकिन वह 97 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने मुश्किल पिच पर यह शानदार पारी खेली।
वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की शानदार गेंदबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। डि कॉक ने मैच के बाद कहा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उनके लिए फायदेमंद रहा।
*Shameless from Jofra Archer, intentionally bowling wide to deny Quinton de Kock his century. But hats off to Quinton for a fantastic innings! True sportsmanship always shines brighter. 👏 #QuintonDeKock | #RRvKKR | #RRvsKKR
— Harsh 17 (@harsh03443) March 26, 2025
pic.twitter.com/qHKrpmaicJ
भाईजान भी सोचेंगे ये मैंने क्या बना दिया... सिकंदर देखकर लोगों ने पकड़ा माथा!
महिला किसे कहते हैं? ट्रंप के जवाब पर लोगों ने लगाए ठहाके!
एसएसपी नानक, चार एसएचओ के नाम लेने से भी डर रहे हैं!
म्यांमार भूकंप: भारत का ऑपरेशन ब्रह्मा , जानें राहत कार्य की पूरी जानकारी
इतना शिष्टाचार! डिनर टेबल पर इंसान की तरह खाना खाता भालू, वायरल हुआ वीडियो
2.5 लाख का इनामी बदमाश कन्नौजिया एनकाउंटर में ढेर, घटनास्थल से 4 जिंदा बम बरामद
हिलती धरती, डोलते पालने: म्यांमार भूकंप में नवजात शिशुओं के लिए देवदूत बनीं दो नर्सें
भालू ने सीखा इंसानों जैसा खाना, डिनर टेबल पर बैठकर सब्जियां चट करने का वीडियो वायरल!
छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका! 50 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 68 लाख का इनाम था घोषित
चलती ट्रेन में चढ़ते वक़्त फिसली लड़की, रेलवे सिपाही ने बचाई जान!