छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एक आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है।
शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ के बाद, सोमवार को जब जवान बेस कैंप लौट रहे थे, तब नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया।
शहीद जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने शहीदों को कंधा देकर श्रद्धांजलि दी।
जवानों ने जोरदार नारे लगाए कि वे उन्हें नहीं भूलेंगे और न ही छोड़ेंगे। शहीद साथियों के शव देखकर जवान आक्रोशित हो गए। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपने साथियों की शहादत को नहीं भूलेंगे और नक्सलियों को सजा देंगे।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान कदमताल करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम का आईईडी इस्तेमाल किया था। जैसे ही जवानों से भरी गाड़ी उस स्थान पर पहुंची, नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया।
यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कंक्रीट की सड़क पर 10 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया। विस्फोट के कारण गाड़ी के टुकड़े उड़ गए, और एक हिस्सा कई फीट ऊंचाई पर एक पेड़ पर लटक गया।
पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है। कल हुए हमले में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं।
शहीद जवानों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी, दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है। इसके अलावा, गाड़ी के ड्राइवर तुलेश्वर राणा की भी जान चली गई, जो एक आम नागरिक थे।
पुलिस लाइन में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान माहौल गमगीन रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में हैं और इस कारण उन्होंने इस कायराना हमले को अंजाम दिया है।
*पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है, केंद्रीय बलों की अगुवाई DRG के जवान करते हैं कल हुए हमले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं ऐसे में नारा सुनिए - भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं ... pic.twitter.com/cc01a4gWPL
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 7, 2025
CSK में दम नहीं जो धोनी को ऊपर बैटिंग करने को कह दे... मनोज तिवारी का तीखा हमला!
बीड: सरपंच की हत्या वाली जगह पर मनोज जरांगे गिरे, भाषण अधूरा!
कोहली पर पथिराना की घातक बाउंसर, अगली ही गेंद पर छक्के से दिया करारा जवाब!
मैं मुसलमानों के साथ खड़ा हूं , व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
ओवैसी का योगी पर पलटवार: न हिंदू को मुस्लिम से खतरा, खतरा है तो सिर्फ...
IPL 2025: CSK हारी, जडेजा-अश्विन ने चेपॉक में रचा अनोखा अर्धशतक !
कोहली ने मैदान पर खोया आपा, युवा खिलाड़ी को दी गाली!
झूले पर रोमांस पड़ा भारी, पिटाई के बाद ग्रामीणों ने करा दी शादी!
हाईवे पर खड़ी कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पुलिस कांस्टेबल, वीडियो वायरल!
बंदर ने बच्चे को खींचा, डरे लोग, मारने पर भी न छोड़ा!