आशुतोष शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 210 रन का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल किया। आशुतोष ने मात्र 31 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
लखनऊ की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत को मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजीव गोयनका के साथ गहन बातचीत करते देखा गया। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया।
फैंस इस घटना को पिछले साल लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ हुई घटना से जोड़ने लगे। पिछले आईपीएल सीजन में, एक मैच हारने के बाद गोयनका को मैदान पर ही राहुल को फटकार लगाते देखा गया था।
इसके बाद फ्रेंचाइजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर कप्तान बनाया था। गौरतलब है कि राहुल अब दिल्ली टीम का हिस्सा हैं।
गोयनका और पंत की बातचीत पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
मैच में, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे। निकोलस पूरन ने भी 30 गेंदों में 75 रन की धुआंधार पारी खेली।
जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए और एक विकेट से जीत हासिल की। आशुतोष के अलावा, विपराज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि फाफ डुप्लेसिस ने 29 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए।
*Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant. pic.twitter.com/6H6WTCxoVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
प्रेमी को पलंग के नीचे छिपना पड़ा, पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा!
अरे बैठो अपनी कुर्सी पर, पार्टी तोहरे हसबैंड का! - विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में तीखी नोक-झोंक
पटना: सुरभि राज हत्याकांड में पति, पत्नी और वो का पेच, साजिश का पर्दाफाश!
एक विकेट से हार के बाद पंत और LSG मालिक की बातचीत, गोयनका ने दी सफाई
ऋषभ पंत की एक चूक से लखनऊ की हार, वायरल हुआ वीडियो!
फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर में घुसकर 20 लोगों ने फेंका मल-मूत्र!
क्या ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के डर से कहा, बूढ़ा जान से मार देगा? वायरल वीडियो का सच
क्या 10 दिन मीट न खाने से पहाड़ टूट पड़ेगा? नवरात्रि में मांस बैन पर गरमाई दिल्ली की सियासत!
अब सिर्फ एक रिचार्ज से चलाइये 3 सिम कार्ड! BSNL का धमाकेदार फैमिली प्लान लॉन्च
कभी नक्सली इलाका, आज बिहार टॉपर! प्रिया जायसवाल ने किया कमाल