आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराया. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने एक समय 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे.
विपराज निगम और आशुतोष शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया. आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. दिल्ली ने कांटे की टक्कर वाले मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की.
मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि अक्षर का फैसला गलत साबित हो रहा है.
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 7 रन पर 3 और 116 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. जेक फ्रेजर मैकगर्क (1), अभिषेक पोरेल (0) और समीर रिजवी (4) सस्ते में आउट हो गए.
फाफ डुप्लेसिस (29), अक्षर पटेल (22) और ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए.
यहां से आशुतोष और विपराज निगम ने मोर्चा संभाला और 22 गेंद पर 55 रनों की साझेदारी की.
विपराज ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरे, लेकिन रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी और टीम को जीत दिलाई.
आशुतोष ने पिछले सीजन में भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस बार उन्होंने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी.
पिछले साल आशुतोष ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. आशुतोष ने 11 मैचों में 189 रन बनाए थे. उन्हें कम मौके मिले, लेकिन उन्होंने उनका भरपूर फायदा उठाया.
आशुतोष की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा. इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि वह हर पैसे के लायक हैं.
26 वर्षीय आशुतोष का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और क्रिकेटर बनने के लिए इंदौर आ गए थे.
10 साल की उम्र में उन्होंने छोटे-मोटे काम किए और अपना जीवन यापन किया. आशुतोष को इस दौरान दूसरों के कपड़े भी धोने पड़े. उन्होंने पेट पालने के लिए अंपायरिंग भी की.
उनकी जिंदगी पूर्व क्रिकेटर अमय खुरसिया ने बदली.
अमय खुरसिया ने आशुतोष को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की. धीरे-धीरे वह मध्य प्रदेश की टीम तक पहुंचे. हालांकि, किसी कारण से उन्हें यह टीम छोड़कर रेलवे ज्वाइन करना पड़ा। वहां उन्हें खेलने के खूब मौके मिले. उन्हें रेलवे में नौकरी भी मिली.
आशुतोष ने 17 अक्टूबर 2023 को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सनसनी मचा दी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी. इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स में मौका मिला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
*And he does it in 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Ashutosh Sharma, take a bow! 🙇♂️
A #TATAIPL classic in Vizag 🤌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/rVAfJMqfm7
रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला, घरों की घंटियाँ बजाकर होती है गायब!
हार के बाद टीम मालिक ने हिसाब मांगा, ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में दिया जवाब!
डॉली चायवाले को टक्कर! अतरंगी ड्रिंक बनाने वाले का वायरल वीडियो देख लोग हैरान
सौरभ हत्याकांड: आरोपी मुस्कान का नया वीडियो, प्रेमी साहिल संग होली पर नशे में लिपटकर डांस!
साड़ी और स्लीपर में ममता बनर्जी ने लंदन के हाइड पार्क में लगाई दौड़!
गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ी एक कैच छोड़ने की भूल, 41 रनों की पेनल्टी !
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुकेश कुमार चोटिल, SRH मुकाबले से बाहर!
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
मेरठ हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम की जांच, नशे में झूमती मुस्कान का वीडियो और केस के नए अपडेट
मेरा बच्चा है तू! : शशांक सिंह ने रोका अय्यर का शतक, फैंस ने बताया दूसरा हार्दिक