घरेलू क्रिकेट में आशुतोष शर्मा का नाम काफी समय से चर्चा में है। पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेलीं। इस साल, नई फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली ही पारी में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कमाल कर दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में, आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स, जिसकी जीत लगभग तय लग रही थी, उसके हाथ से मैच फिसल गया।
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला। आईपीएल 2025 के इस चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगभग हार चुकी थी, लेकिन विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर टीम में थोड़ी उम्मीद जगाई।
इसके बाद, आशुतोष शर्मा ने अपनी पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 19.3 ओवरों में एक विकेट से जीत दिला दी।
मैच के बाद आशुतोष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने खेल के बारे में बात करते हुए अपने मेंटॉर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को धन्यवाद दिया और प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी भी उन्हें समर्पित की।
उन्होंने कहा, मैंने प्रैक्टिस सेशन में जो कड़ी मेहनत की है, बस उसे ही यहां प्रयोग में लाना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं और मैं यह अवॉर्ड अपने मेंटॉर शिखर पाजी (धवन) को समर्पित करना चाहता हूं। वह इस वक्त यहां नहीं हैं।
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मिशेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की शानदार पारियों के दम पर लखनऊ ने 209 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवरों में 211 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दोनों टीमों का अगला मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दिल्ली की टीम सनराइजर्स के खिलाफ 30 मार्च को खेलेगी, और लखनऊ का सनराइजर्स से मैच 27 मार्च को होगा।
*And he does it in 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Ashutosh Sharma, take a bow! 🙇♂️
A #TATAIPL classic in Vizag 🤌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/rVAfJMqfm7
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इश्कबाजी! फिल्म सेट से वायरल हुई तस्वीरें
प्यासे गोरिल्ला को शख्स ने हाथों से पिलाया पानी; प्यार से चूमकर जताया आभार!
परीक्षा में शानदार अंक, टीचर ने कर दिया छात्रा को मृत घोषित!
देश कोई धर्मशाला नहीं : लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पारित, अमित शाह का कड़ा संदेश
L2 एम्पुरान: सिनेमाघरों में धमाका, दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर!
निर्मला सीतारमण ने की राघव चड्ढा की तारीफ, ग्रामीण बैंकों के निरीक्षण को सराहा
बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा, गिड़गिड़ाती रही बुजुर्ग महिला
धैर्य की परीक्षा ना लें, कुणाल कामरा को जल्द गिरफ्तार करें: महाराष्ट्र मंत्री की पुलिस को चेतावनी
पूरन का तूफान! हेड को पछाड़कर बनाया IPL में वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी: जितनी उम्र लिखी है...