दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके स्थानांतरण की सिफारिश की थी।
उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है। इस फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है और कॉलेजियम के इस निर्णय पर नाराजगी भी जाहिर की है।
जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के बाद कथित तौर पर बड़ी मात्रा में मिले कैश के बाद ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि इससे पहले जज यशवंत वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीरोस्टर कर दिया था। तत्काल प्रभाव से उनसे न्यायिक काम छीन लिया गया था। ये फैसला तब लिया गया, जब उनके घर पर 14 मार्च, 2025 को आग लगी थी। आग लगने के बाद घर में बहुत सारा कैश मिला था। जस्टिस वर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार देर रात जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर नकदी मिलने की पूरी जांच रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी।
इस रिपोर्ट में घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शामिल हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया कि वहां नोटों की चार से पांच अधजली गड्डियां मिलीं।
हालांकि, जस्टिस वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने स्टोर रूम में कोई नकदी नहीं रखी।
इस मामले में कार्रवाई की मांग भी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील मैथ्यू नेदुम्परा ने याचिका दायर कर FIR दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि जज के घर से नकदी मिलना अपराध है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने इस घटना पर हैरानी जताई। एक वरिष्ठ वकील ने अदालत में कहा कि वकील इस घटना से दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने न्यायपालिका की साख बनाए रखने के लिए प्रशासनिक कदम उठाने की अपील की।
Supreme Court Collegium issues resolution recommending transfer of Justice Yashwant Varma, Judge of High Court of Delhi, back to his parent court, the Allahabad High Court
— ANI (@ANI) March 24, 2025
The Allahabad High Court Bar Association had raised objection over the Supreme Court Collegium’s decision… pic.twitter.com/x2Ro1mJS8U
रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला, घरों की घंटियाँ बजाकर होती है गायब!
गाजा में गजब! हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों गाजावासी – न युद्ध, न हमास!
मिसाइल सिटी का वीडियो जारी: ईरान ने दिखाई अपनी सैन्य ताकत
वीडियो वायरल: बिस्तर के नीचे प्रेमी, पड़ोसियों ने पकड़ा रंगे हाथों!
RR vs KKR: गुवाहाटी में बल्लेबाजों का तूफान या गेंदबाजों की धाक? किसका होगा दबदबा?
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, खर्राटों से गूंजा इलाका, लोग हंस हंस कर हुए लोटपोट
आर्मी चीफ की बैठकों और आतंकी चेतावनी से बांग्लादेश में तख्तापलट की अफवाहें तेज़
नोएडा में शराब पर बम्पर ऑफर: एक खरीदें, एक मुफ्त, दुकानों पर लगी लंबी कतारें!
पाकिस्तान: खेत में महिला से बलात्कार करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक को मारी गोली
बिना बीज वाला आम देख लोगों के मुंह में आया पानी!