नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद के बाद हुई हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. नागपुर नगर निगम ने अवैध निर्माण के कारण यह कार्रवाई की.
निगम ने फहीम खान को नोटिस भेजा था, जिसकी समय सीमा सुबह 10 बजे समाप्त हो गई. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. फहीम खान फिलहाल पुलिस हिरासत में है.
निगम ने 21 मार्च को नोटिस जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 86.48 वर्ग मीटर में बना यह घर अवैध है और इसका नक्शा पास नहीं कराया गया है. अधिकारियों ने 20 मार्च को निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना अधिनियम, 1966 का उल्लंघन करता है.
21 मार्च को फहीम खान को स्वयं ढांचे को हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन ऐसा न करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. यह कार्रवाई नागपुर के संजय बाग कॉलोनी में स्थित फहीम खान के दो मंजिला मकान पर हुई, जो उनकी पत्नी जहिरुन्निसा के नाम पर रजिस्टर्ड है.
17 मार्च को हुए दंगों के बाद नागपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. अफवाह थी कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर को जलाया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नागपुर में स्थिति अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और कर्फ्यू हटा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कानून इजाजत देता है तो प्रशासन बुलडोजर चलाने से पीछे नहीं हटेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई पर पूरे देश में रोक लगा दी है. नागपुर हिंसा मामले में अब तक 112 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारी और 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
हिंसा के बाद से कर्फ्यू को क्रमिक रूप से हटाया जा रहा है. फहीम खान के खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासन की सख्त नीति का हिस्सा है.
*#WATCH | Maharashtra: House of Nagpur violence accused Faheem Khan being demolished in Nagpur. Police personnel are present at the spot. pic.twitter.com/RKzAFCokED
— ANI (@ANI) March 24, 2025
क्या धरती पर उतरा UFO? यूरोप के आसमान में दिखी रहस्यमय नीली रोशनी!
गाजा में गजब! हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों गाजावासी – न युद्ध, न हमास!
आगरा में सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों का वीडियो वायरल, लव जिहाद का आरोप
सोनू निगम: फजीहत और अपमान के बावजूद एक कॉन्सर्ट की कितनी फीस?
दिशा सालियान केस: आदित्य ठाकरे समेत 4 बड़ी हस्तियों के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR?
नन्ही बच्ची की भक्ति ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
सौगात-ए-मोदी पर आदित्य ठाकरे का तंज, कहा - खुद करें तो सब जायज़
बाल-बाल बचा जान: चौराहे पर मौत से इंचभर की दूरी!
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं चलती, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिया गन्ने का जूस, ऑनलाइन पेमेंट देकर दुकानदार को किया खुश