समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सपा सांसद की कड़ी निंदा कर रहे हैं और इस मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा के कुछ नेताओं के शरीर में दैत्याचार्य शुक्र की आत्मा घुस गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, लगता है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्यगुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी हुई है। इस बयान का क्या परिणाम होगा, इसकी चिंता सांगा के परिवार और राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं है। शुक्राचार्य के बताए रास्ते पर चलने से रावण का अंत हुआ था।
उन्होंने आगे कहा कि शुक्राचार्य की आत्मा मुंबई में घुस जाती है, सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब कई बार के सांसद सुमन जी के अंदर घुस गई है। वह इतिहास के बड़े जानकार हैं, लेकिन अगर उन्हें कहीं से जानकारी मिली है कि बाबर को राणा सांगा ने आमंत्रित किया था, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया था और इब्राहिम लोदी के विरोध में उसकी क्या भूमिका थी।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इतिहास में बहुत कुछ देखने को मिलता है, लेकिन जिस बयान से किसी जाति या समाज को तकलीफ पहुंचे, ऐसे बयान कभी नहीं देने चाहिए। राणा सांगा देशभक्त थे, शिवाजी देशभक्त थे या नहीं? संभाजी महाराज देशभक्त थे या नहीं? झांसी की रानी देशभक्त थीं या नहीं? इसके लिए किसी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है। सुमन जी को अपना बयान वापस लेना चाहिए, वरना इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।
दरअसल, सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में कहा था, भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। इसी बयान पर विवाद खड़ा हो गया है।
राणा सांगा विवाद पर मेरी प्रतिक्रिया… pic.twitter.com/z5mNnszKpt
— BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) March 23, 2025
ऋषभ पंत की मस्ती: कुलदीप यादव को धक्का देकर किया रन आउट , पर पलट गया दांव!
किंग कोबरा से सीधा मुकाबला: शख्स ने पलक झपकते ही दबोची गर्दन, देखकर कांप उठेगी रूह
जब हमारे पिता लौंडा नाच करवाते थे... , तेजस्वी यादव ने सदन में लगाई लंका, गूंज उठा माहौल
थाने में हाथापाई: स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा की पकड़ी गर्दन, लगाए गंभीर आरोप
बीएसएनएल 5जी का इंतज़ार खत्म! जून 2025 में लॉन्च की उम्मीद, जियो और एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन?
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुकेश कुमार चोटिल, SRH मुकाबले से बाहर!
ऋषभ पंत की चूक ने डुबोई लखनऊ की नैया, आखिरी ओवर में हुई भारी भूल!
एक विकेट से हार के बाद पंत और LSG मालिक की बातचीत, गोयनका ने दी सफाई
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
25-28 मार्च: भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी!