21 मार्च 2025 को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I मैच में 205 रनों का लक्ष्य महज 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया। यह जीत उम्मीद जगा रही थी कि पाकिस्तानी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही है।
लेकिन, केवल दो दिन बाद, 23 मार्च को, पाकिस्तान ने एक बार फिर निराश किया। इस बार हार बेहद शर्मनाक रही।
23 मार्च को खेले गए चौथे T20I मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से करारी शिकस्त मिली। यह T20I क्रिकेट में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले सबसे बड़ी हार 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों से मिली थी।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। टिम सीफर्ट और फिन एलन ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़े। सीफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि फिन एलन ने 20 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली।
हालांकि, न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर इस लय को बरकरार नहीं रख पाया। 13.2 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन था। ऐसा लग रहा था टीम 200 के आसपास ही पहुंच पाएगी।
लेकिन कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 9 रन तक टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकेट लगातार गिरते रहे।
56 रन तक टीम के 8 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लग रहा था कि टीम 80 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
लेकिन अब्दुल समद ने 44 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
New Zealand win the fourth T20I to lead the series 3-1.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ZrG9IAArxB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2025
शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद का विवादित बयान: मैं अपने मियां के साथ जैसे चाहे खेलूं
जब हमारे पिता लौंडा नाच करवाते थे... , तेजस्वी यादव ने सदन में लगाई लंका, गूंज उठा माहौल
टीम इंडिया के कबड्डी कप्तान को बॉक्सर पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल!
संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, PoK पर कहा- अवैध कब्जा खाली करना ही होगा
मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, सुनाई देने लगे खर्राटे!
दिल्ली की हार के बाद मैदान पर उतरे LSG मालिक, ऋषभ पंत पर सवाल?
ऋषभ पंत की मस्ती! कुलदीप यादव को रन आउट करने की कोशिश, मैच में लगे हंसी के ठहाके
ऋषभ पंत से नाराजगी के बाद गोयनका पहुंचे टीम से मिलने, कही ये बात!
ममता बनर्जी लंदन के पार्क में साड़ी पहनकर कर रही हैं जॉगिंग, वीडियो हुआ वायरल
भूकंप से कांपी न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.5 की तीव्रता