शार्दुल ठाकुर की किस्मत खुली, पंत की टीम में डायरेक्ट एंट्री! IPL 2025 ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
News Image

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान से पहले एक बड़ा अपडेट दिया है। इंजर्ड मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। शार्दुल ठाकुर के अचानक टीम में शामिल होने के बाद अब यह चर्चा तेज हो रही है कि उन्हें कितनी रकम में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा।

मोहसिन खान घुटने के लिगामेंट में चोट के कारण पिछले तीन महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के नेट्स पर गेंदबाजी शुरू करने पर उनकी पिंडली में खिंचाव आया, जिससे उनकी वापसी मुश्किल हो गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर LSG से जुड़ गए हैं।

शार्दुल का अब तक आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलर मोहसिन खान की जगह उन्हें मौका मिला है। शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदने के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया।

अब RAAP (रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल) के जरिए उन्हें 2 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है। वह LSG कैंप में विशाखापट्टनम में शामिल हो गए हैं।

अपनी इंजरी से ठीक होकर शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 505 रन बनाए और 35 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए एसेक्स के साथ करार पर साइन कर लिया।

शार्दुल पहले ही एसेक्स को बता चुके थे कि अगर किसी आईपीएल टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर उन्हें शामिल किया, तो वह आईपीएल में खेलेंगे। मोहसिन खान के इंजर्ड होने के बाद उन्हें LSG ने अपनी टीम में शामिल किया।

शार्दुल ठाकुर अब तक आईपीएल की पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं।

शार्दुल ने आईपीएल में 95 मैच खेलते हुए बल्ले से 307 रन और गेंदबाजी करते हुए 61 मैचों में 67 विकेट लिए हैं। 2021 आईपीएल सीजन में उन्होंने 21 विकेट चटकाए थे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

डॉली चायवाले को टक्कर! अतरंगी ड्रिंक बनाने वाले का वायरल वीडियो देख लोग हैरान

Story 1

अनहोनी को होनी कर दे वो हैं धोनी: DRS देख क्रिकेट फैंस भी रह गए हक्के-बक्के!

Story 1

दो बार संन्यास, दो हार्ट अटैक: तमीम इकबाल के लिए युवराज सिंह ने जताई चिंता

Story 1

हमीरपुर में उद्यान अधिकारी की पत्नी का हंगामा: ट्रैक्टर टच होने पर ड्राइवर को थप्पड़ मारे, कॉलर पकड़कर खींचा

Story 1

सड़क पर चल रही गाड़ियां, आसमान से बरसी मौत!

Story 1

DC vs LSG: हार के बाद पंत का बड़ा बयान, टीम कहां पिछड़ गई?

Story 1

उद्धव की 151 सीटों की जिद ने तोड़ा 2014 का गठबंधन: फडणवीस का खुलासा

Story 1

योगी के दावों पर विपक्ष का हमला: अखिलेश बोले बर्बाद किया , अजय राय ने बताया झूठ का पुलिंदा

Story 1

नागपुर हिंसा: यह सिर्फ बदला लेने के इरादे से किया गया - आरोपी के भाई का आरोप

Story 1

रूस-यूक्रेन जंग पर बड़ा कदम: सऊदी अरब में रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की 12 घंटे की गुप्त बैठक!