राजौरी में पुलिस गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, सेना ने घेरा इलाका
News Image

राजौरी जिले की थन्नामंडी तहसील में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पर गुरुवार रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।

एसओजी टीम गश्त पर निकली थी, तभी छज्जा वाला किला के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर निशाना बनाने की कोशिश की।

ग्रेनेड वाहन से दूर फटा, जिससे एसओजी टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ और वे सुरक्षित रहे।

घटना के बाद एसओजी और सेना ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। सुबह होते ही तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार, एसओजी की टीम दो गाड़ियों में गश्त के लिए निकली थी।

रात करीब पौने आठ बजे जब वे छज्जा वाला किला के पास पहुंचे, तो ऊंचाई पर छिपे आतंकियों ने वाहनों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया।

आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड दूर गिरा।

बताया जा रहा है कि एसओजी की एक गाड़ी में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी भी मौजूद थे।

हमले के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर ली है।

सुरक्षाबल रोशनी वाले गोले दागकर आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

यह घटना पुलवामा जैसे हमलों को दोहराने की साजिश का हिस्सा हो सकती है।

हाल ही में लगातार IED की बरामदगी और विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकी हताश हैं।

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर स्नाइपर हमले की भी आशंका जताई जा रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पेशावर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भीषण धमाका, 5 की मौत

Story 1

प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिला, अचानक कूदी ट्रेन के सामने, फिर हुआ चमत्कार!

Story 1

हारिस रऊफ बने सुपरमैन , हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच!

Story 1

राष्ट्रगान बजते समय हंसे नीतीश कुमार, वीडियो से सियासी भूचाल!

Story 1

किंग बाबर आजम नेट बॉलर के आगे ढेर, वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका!

Story 1

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा का बड़ा बयान

Story 1

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का तूफान, मात्र 39 गेंदों में नाबाद 110 रन!

Story 1

IPL 2025: 11 ओवर के बाद बदलेगा खेल, BCCI का नया नियम!

Story 1

हसन नवाज़ ने रचा इतिहास, बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ा!

Story 1

18 महीने पहले मरी महिला जिंदा लौटी, हत्या के आरोप में 4 जेल में!