गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्षी सदस्यों पर जमकर बरसे और उन्हें चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है और जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसे सख्ती से रोका जाएगा.
बिरला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों और गरिमा के अनुसार चलनी चाहिए. अगर सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर आएंगे और नारेबाजी करेंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से यह भी कहा कि यदि वे कार्यवाही को बाधित करने के लिए आए हैं, तो उन्हें सदन से बाहर जाना चाहिए.
बिरला ने सदन की मर्यादा बनाए रखने को अपनी जिम्मेदारी बताया और कहा कि अगर कोई बड़ा नेता भी इसे तोड़ेगा, तो वे उचित कदम उठाएंगे.
दरअसल, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सदस्य गुरुवार को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए विरोध जताया. इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. डीएमके के सदस्य परिसीमन के विषय पर नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने डीएमके के सदस्यों को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई.
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी की मांग है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए. उनका तर्क है कि इससे उन प्रदेशों को लोकसभा सीटों के संदर्भ में नुकसान होगा जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था, निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है. इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसलिए वे निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे हैं.
#WATCH | लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के कारण पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
— PB-SHABD (@PBSHABD) March 20, 2025
डीएमके सांसदों ने परिसीमन के मुद्दे पर विरोध जताया। सूत्रों के अनुसार, यदि कार्यवाही सुचारू रूप से चलती है, तो जलशक्ति मंत्री अनुदान मांगों पर चर्चा… pic.twitter.com/wEh9i46fYR
IPL 2025: धोनी के संन्यास की खबर से हलचल, जानिए सच्चाई!
जब तक धोनी हैं, तब तक मुमकिन नहीं! ज़हीर खान का बड़ा बयान, लखनऊ खेमा हैरान
IPL 2025 से पहले RCB की टेंशन खत्म, विराट के साथी ने मचाया तूफान!
आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव! गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला
रेस्टोरेंट में मारपीट, बेफिक्र होकर भटूरे तल रहा था शख्स, वायरल वीडियो!
तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे : गाजियाबाद में BJP विधायक ने IAS अफसर को दी खुली धमकी
कैंसिल टिकट पर 3AC में यात्रा: TTE ने लड़कों को लगाई फटकार, देखें वायरल वीडियो!
पुलिस की समय पर एंट्री, वायरल वीडियो देख आप भी यही कहेंगे!
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
आईपीएल 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए खुशखबरी: बीसीसीआई ने थूक पर लगा प्रतिबंध हटाया!