बिहार विधान परिषद में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में अपराध के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए सदन के वेल में पहुँच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला. जब राबड़ी देवी कुछ कहने लगीं, तो मुख्यमंत्री और भी आक्रामक हो गए और RJD के शासनकाल की याद दिलाते हुए पलटवार किया.
मैं आग्रह करूंगा कि आप लोग बैठ जाइए. कहीं किसी की हत्या हुई है तो निश्चित रूप से उसकी जांच होगी. हम तो आज ही पूछेंगे, नीतीश कुमार ने कहा. उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके पति (लालू) की सरकार थी और बाद में उन्हीं को मुख्यमंत्री बना दिया गया.
इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. नीतीश कुमार ने कहा, बैठो… काहे ला बोल रहे हो… आज तक एक काम किया था? कितना ज्यादा झगड़ा होता रहता था हिंदू-मुस्लिम का? ये लोग कोई काम किया था? सब काम हम लोगों ने किया है... इसलिए ये सब बोलने का कोई मतलब नहीं है. 19 साल से सारा काम हो रहा है. आज तक आप लोग कोई काम नहीं किए हैं.
उन्होंने दोहराया कि अब वे इधर-उधर नहीं जाएंगे और शांति से बैठने को कहा. जब राबड़ी देवी ने कुछ कहने की कोशिश की, तो नीतीश कुमार ने कहा, अरे छोड़अ न… तोड़ा कउची मालूम हे. आप क्या थे? कौची के लिए मुख्यमंत्री बने थे?
इस बीच, राबड़ी देवी ने अशोक चौधरी पर फिरौती लेने का आरोप लगाया, जिससे उनके बीच तीखी बहस हो गई. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने पहले कांग्रेस को लूटा और अब JDU में लूट रहे हैं.
सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए सदन से बाहर जाने का आदेश दिया.
*#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच आज पटना में राज्य विधानपरिषद में बहस हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
(वीडियो सोर्स: बिहार विधानपरिषद) pic.twitter.com/oumLjbvmhH
चैपमैन का तूफान! 94 रनों की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 205 का लक्ष्य
मेट्रो में धक्का! फिर जो हुआ, देखकर रह जाएंगे दंग
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का तूफान, मात्र 39 गेंदों में नाबाद 110 रन!
औरंगजेब जिंदाबाद के नारे: नागपुर में थाने का घेराव, पुलिस ने की कार्रवाई
मुस्लिम आरक्षण बिल का विरोध: कर्नाटक विधानसभा से 18 भाजपा विधायक निलंबित
हारिस रउफ का कमाल: 29 रन देकर लिए 3 विकेट, लपका अद्भुत कैच
कैलाश विजयवर्गीय के गीत पर नाचे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उमंग सिंघार!
किंग बाबर आजम नेट बॉलर के आगे ढेर, वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका!
ईद रिलीज के लिए टिकटों का हंगामा: L2: Empuraan के दीवानों का ज़बरदस्त जुनून
गंभीर का परिवार संग फ्रांस प्रस्थान: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वेकेशन का आनंद