चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम पर बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों में बांटी जाएगी।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर टीम की प्रशंसा की है। बयान में कहा गया है कि रोहित शर्मा की कुशल नेतृत्व में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की जीत के साथ की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल की। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने से पहले न्यूजीलैंड पर 44 रन की जीत के साथ टीम ने अपनी लय जारी रखी।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया को नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है। यह प्राइज मनी ग्लोबल लेवल पर टीम इंडिया के समर्पण को मान्यता देती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट ढांचे को उजागर करती है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह सम्मान देकर गर्व है। वर्ल्ड क्रिकेट में उनका दबदबा सालों की कड़ी मेहनत और रणनीति का नतीजा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत की टॉप रैंकिंग को सही साबित किया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को लगभग 20 करोड़ रुपये की आधिकारिक इनामी राशि मिली थी, जबकि उपविजेता न्यूजीलैंड को लगभग 9.72 करोड़ रुपये मिले थे। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह भारत की तीसरी खिताबी जीत है।
🚨 THE BCCI ANNOUNCES 58CR CASH PRIZE FOR TEAM INDIA. 🚨 pic.twitter.com/AbPzZGuVut
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
खरबूजे को देखकर खरबूजे ने बदला रंग: रऊफ ने हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच!
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट: कितना है अंतर, किससे बचने की ज्यादा ज़रूरत?
राष्ट्रगान के दौरान हंसे नीतीश कुमार, विपक्ष ने घेरा!
बल्लेबाजों की बढ़ी धड़कन, अब दूसरी इनिंग में दो गेंदें!
खुद की पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी से कमाई, बना तीसरा सबसे अमीर बोर्ड!
पुणे: वेतन कटौती से नाराज़ ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारी जिंदा जले
लाल की जगह गुलाबी रिबन: विधायक ने गुस्से में शख्स को थप्पड़ मारा, केले के पेड़ से कूटा
बुमराह से भिड़ना पड़ा भारी! भारतीय फैंस के गुस्से से डरकर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा सोशल मीडिया
बंगाल में शुभेंदु अधिकारी की रैली में हिंदू-हिंदू, भाई-भाई के नारे
हैरतअंगेज कैच: हारिस राउफ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, हर कोई रह गया दंग!