आईपीएल 2025 शुरू होने में अब बस दो दिन बाकी हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन मुश्किलों का कारण हैं ईशान किशन, जिन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में शानदार बल्लेबाजी करके टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या ईशान को SRH ओपनिंग का मौका देगी? या फिर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की पुरानी ओपनिंग जोड़ी ही मैदान पर उतरेगी?
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले SRH के खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेले गए. इन मैचों में ईशान किशन बेहतरीन फॉर्म में दिखे. एक मैच में उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन बनाए, जबकि इससे पहले एक मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों पर 64 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसके अलावा, उन्होंने 30 गेंदों में 74 रन भी बनाए.
ईशान की इस आतिशी बल्लेबाजी ने हैदराबाद को खुश तो किया है, लेकिन साथ ही चिंता भी बढ़ा दी है.
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को बरकरार रखा है. इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट फ़िलहाल ओपनिंग जोड़ी में बदलाव नहीं करना चाहता है. लेकिन, ईशान की हालिया फॉर्म को नजरअंदाज करना भी मुश्किल है. अब देखना होगा कि कप्तान पैट कमिंस क्या फैसला लेते हैं और ईशान को किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजते हैं.
ईशान किशन ने आईपीएल में ज्यादातर मुकाबले ओपनर के तौर पर खेले हैं. नंबर 3 पर उन्होंने सिर्फ 11 मैच खेले हैं, जिनमें 19.64 के औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. जबकि, 44 मैचों में ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 141.82 की स्ट्राइक रेट से 33.98 के औसत से 1733 रन बनाए हैं.
Ishan Kishan in the intra squad matches:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
- 64 (23).
- 49 (19).
KISHAN IN BREATHTAKING FORM. 🔥 pic.twitter.com/Rgapuf2N4j
पेट पालने के लिए पिता बेचते थे पान, IPL 2025 में बेटा बनाएगा नई पहचान
शेर ने पति के सामने पत्नी को उठा ले गया, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल!
चीखती रही महिला, दराट से हमला: जालंधर में लूट और खौफ का मंजर
रीवा में सरेआम युवती पर थप्पड़ों की बरसात, वायरल हुआ वीडियो
निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है ना: पाक हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी पर विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब
बेगूसराय का मक्का अनुसंधान केंद्र बिहार में ही रहेगा, कर्नाटक नहीं जा रहा: सदन में शिवराज सिंह चौहान का स्पष्टीकरण
श्रीलंका में 5 अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी, हैप्पीनेस इंडेक्स पर उठे सवाल
शेर ने कार से उतरी महिला को पति के सामने उठाया, वीडियो देख काँप उठे लोग!
18 महीने पहले मरी महिला जिंदा लौटी, हत्या के आरोप में 4 जेल में!
सुनसान गली में अंकल का रोमांस, वीडियो देख सिंगल्स में मची खलबली!