इंदौर: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आज एक अनोखा रूप देखने को मिला। इंदौर में आयोजित बजरबट्टू सम्मेलन में वे पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में नजर आए, जिसने सबको चौंका दिया।
सिर पर जटा, गले में रुद्राक्ष की माला, हाथ में त्रिशूल और लंबी दाढ़ी के साथ उनका यह भेष चर्चा का विषय बन गया है।
यह रूप उन्होंने इंदौर में रंगपंचमी से पहले आयोजित बजरबट्टू सम्मेलन के लिए धरा। सबसे पहले एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।
मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, बजरबट्टू सम्मेलन 2025...प्रयागराज महाकुंभ की दिव्य आभा को अनुभव करते हुए श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में भव्य पेशवाई। तो बताइए, मेरा यह रूप आपको कैसा लगा...?
बजरबट्टू सम्मेलन का यह 28वां वर्ष है। आम आदमी के साथ पत्रकार भी अलग-अलग वेशभूषा में दिखाई दिए। शोभायात्रा में डीजे-बैंड की धुनों पर लोग नाचते हुए आगे बढ़े। बच्चियां साफा बांधकर पहुंची। साधु-संत भी इसमें शामिल हो रहे हैं।
शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा, इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं।
मंत्री विजयवर्गीय ने खुद को फलाहारी बाबा बताते हुए कहा कि जब पित्र पर्वत पर हनुमान प्रतिमा स्थापित हो रही थी, तब उन्होंने लंबे समय तक केवल फलाहार किया था।
हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इसे अन्य संकेतों से भी जोड़ा जा रहा है। हाल ही में पुलिस विभाग के एक ट्रांसफर मामले में उनके फोन कॉल्स पर भी अमल नहीं हुआ, जिससे उनकी राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ इसे मुख्यमंत्री से तालमेल में आ रही दिक्कतों से भी जोड़ रहे हैं।
पिछले सालों में भी विजयवर्गीय बजरबट्टू सम्मेलन में अलग-अलग रूपों में दिख चुके हैं। साल 2023 में वे चाचा चौधरी और साल 2018 में रॉकस्टार बने थे। 2017 में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रूप धरा था।
*बजरबट्टू सम्मेलन 2025
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 18, 2025
प्रयागराज महाकुंभ की दिव्य आभा को अनुभव करते हुए श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में भव्य पेशवाई।
...तो बताइए, मेरा यह रूप आपको कैसा लगा...? pic.twitter.com/FFfWk4w38s
अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के असली शहंशाह , टैक्स भरने में शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे
राहुल गांधी का यू-टर्न! महाकुंभ पर समर्थन, फिर जताया दुख
सुनीता विलियम्स लौटीं धरती पर: अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी, हुआ सफल स्प्लैशडाउन!
नीलामी में अनदेखे, मैदान पर छा गए: सेईफर्ट ने आफरीदी की हेकड़ी निकाली!
दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे, सब कुछ जलाकर ख़ाक!
अयोध्या राम मंदिर में नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, चंपत राय के बयान से छिड़ी बहस, डिजिटल बाबा ने रखी मांग
लाउडस्पीकर विवाद: डोटासरा ने बालमुकुंद आचार्य को बताया नमूना , सुरक्षा या इलाज की मांग
नागपुर हिंसा पर ओवैसी का हमला: जो हुआ ठीक नहीं हुआ... , महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप
सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी! जानिए, कैप्सूल का मार्ग और NASA का जारी किया नक्शा
IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम से बाहर होंगे 13 खिलाड़ी, जानिए कौन होगा प्लेइंग XI का हिस्सा!