नागपुर में हुई हिंसा ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। कल रात महाराष्ट्र के नागपुर में अचानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें सड़कों पर गाड़ियां जलती हुई दिखाई दीं और दुकानों में आग लगाने की कोशिश की गई।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक चश्मदीद ने बताया कि पूरी घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस यहां आई। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हिंसक भीड़ ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।
हिंसा प्रभावित हंसपुरी इलाके के एक दुकानदार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, रात 10.30 बजे मैंने अपनी दुकान बंद की। अचानक मैंने देखा कि लोग गाड़ियों में आग लगा रहे हैं। जब मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मुझे पत्थर से मारा गया। मेरी दो गाड़ियां और पास में खड़ी कुछ और गाड़ियां भी जला दी गईं।
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हिंसा फैलाने वालों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचाया।
चश्मदीदों के अनुसार, उपद्रवियों ने सड़क पर तांडव मचाते हुए आम लोगों को निशाना बनाया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेजी से उठ रही थी। इसको लेकर तनाव की स्थिति भी बनी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मकबरे के बाहर पुलिस की तैनाती भी की गई।
बावजूद इसके, नागपुर के महल इलाके में कल शाम दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और देखते ही देखते माहौल खराब हो गया। हिंसा फैलाने वालों ने सड़क पर आगजनी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे प्रशासन से जुड़े लोग भी घायल हुए हैं।
फिलहाल, नागपुर में स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासनिक स्तर पर शांति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
*#WATCH | Maharashtra | A local shopkeeper from Nagpur s violence-hit Hansapuri area says, At 10.30 pm, I closed my shop. Suddenly, I saw people torching vehicles. When I tried to douse the fire, I was hit with a stone. My two vehicles and a few other vehicles parked nearby were… pic.twitter.com/tisqTd87d2
— ANI (@ANI) March 18, 2025
बिहार: पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने मोबाइल स्टोर में बरसाए थप्पड़!
ईरान की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: मिसाइलें और लड़ाकू विमान जो पल भर में दुश्मन को धूल चटा सकते हैं
खूंखार लड़ाई: मादा तेंदुओं का जानलेवा संघर्ष, नर तेंदुए ने बचाई जान!
नागपुर हिंसा का खलनायक सामने! पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से भड़का शहर
सेना अधिकारी पर बेसबॉल बैट से हमला, वीडियो आया सामने; पंजाब में 12 पुलिसकर्मी निलंबित
शिक्षा के मंदिर में दरिंदगी! छात्राओं का यौन शोषण, वीडियो से खुली पोल
नागपुर हिंसा पर ओवैसी का हमला: जो हुआ ठीक नहीं हुआ... , महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप
दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला: महिलाओं को पीटा, साथ देने वालों को मौत की धमकी
शाहीन अफरीदी की धुनाई! सिफर्ट ने एक ओवर में जड़े चार छक्के, पलटा मैच
कैमरे के सामने जहर: युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप