बीकानेर, राजस्थान: बीकानेर जिले में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध संबंधों को छिपाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक महिला की भाभी और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे, जिसका पता महिला को चल गया था। बदनामी के डर से बचने के लिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
एसपी ने आगे बताया कि मृतका मनीषा की हत्या उसकी जेठानी (भाभी) सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर की। आरोपी की प्रेमिका को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बीकानेर के एकता नगर में हुए इस हत्याकांड के बाद से पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस को घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पता लगा कि आरोपी गोपाल ने वारदात के समय मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने मनीषा की हत्या करने के बाद उसे जला दिया था।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी गोपाल चूरू के बीदासर का रहने वाला है। गोपाल का मनीषा की जेठानी और चचेरी बहन सुमन से एक साल से अवैध संबंध था। इसकी भनक मनीषा को लग गई थी। मनीषा ने इस अवैध संबंध का विरोध किया था।
एसपी सागर ने बताया कि सुमन को डर था कि मनीषा अवैध संबंधों की जानकारी परिवार वालों को बता सकती है। इसलिए, गोपाल के साथ मिलकर मनीषा की हत्या का प्लान बनाया गया और तय योजना के मुताबिक 7 मार्च, 2025 की सुबह 11 बजे इस घटना को अंजाम दे दिया गया।
*VIDEO | Rajasthan: Bikaner SP Kavendra Singh Sagar said, An incident took place in Ekta Nagar on March 7, in which a woman was murdered. The police have arrested the accused, who hails from Churu. The motive behind the murder has come to light—the deceased s sister-in-law and… pic.twitter.com/OyNlmxqLHU
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ... पंत ने गावस्कर की कमेंट्री का उड़ाया मजाक, क्यों मचा बवाल?
ब्रैड हॉग ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक, वीडियो देख लोग बोले - इतनी बेइज्जती तो किसी की नहीं हुई !
कैंसर से जंग हार गईं मशहूर अभिनेत्री एमिली डेक्वेन, 43 साल की उम्र में निधन
फाइनल में भिड़े युवराज सिंह और टिनो बेस्ट, अंपायर ने किया बीच-बचाव
युवराज सिंह और टीनो बेस्ट मैदान पर भिड़े, लारा ने किया बीच-बचाव!
वक्फ संशोधन बिल: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का सनसनीखेज आरोप, ये लैंड जिहाद है, मुस्लिम भी पीड़ित
गाजियाबाद में फिर थूक लगाकर रोटी! होटल कर्मचारी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव: फाफ डु प्लेसिस बने उपकप्तान!
नशे में धुत शख्स ने स्कूल में मचाया तांडव, महिला शिक्षकों से बदसलूकी!
अनुपमा: क्या अनुज की मौत का जिम्मेदार है राघव?