नेपाल के एक छात्र का स्कूल में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भाषण में छात्र ने नेपाल के विकास और उज्ज्वल भविष्य की बात की है, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने यह स्पीच दी है, वह लोगों को हैरान कर रहा है।
यह 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है और इस पर सैकड़ों कमेंट्स आ रहे हैं। कई लोग इस छात्र के जोश और भाषण कला की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उसकी तुलना एडॉल्फ हिटलर से कर रहे हैं।
इस छात्र का नाम अभिस्कार राउत बताया जा रहा है। वह होली बेल स्कूल के हेड बॉय के रूप में अपना परिचय देते हुए अपनी स्पीच नेपाल की वर्तमान स्थिति से शुरू करता है। इसके बाद वह नेपाल के इतिहास और गौरव की बात करता है।
वीडियो में अभिस्कार दमदार अंदाज में कहता है, मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं। मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि यह सपना दूर होता दिख रहा है! जैसे-जैसे भाषण आगे बढ़ता है, उसकी आवाज और भावनाएं और तीव्र होती जाती हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है! दूसरे ने कहा, वाइब्स बिल्कुल वही हैं। वहीं किसी ने लिखा कि भाषण शानदार है, लेकिन यह हिटलर के भाषण के अंदाज जैसा लग रहा है। हालांकि, कई यूजर्स ने अभिस्कार के विचारों का समर्थन किया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभिस्कार का भाषण हिटलर से नहीं, बल्कि चार्ली चैपलिन की मशहूर फिल्म द ग्रेट डिक्टेटर से प्रेरित है।
अभिस्कार ने अपने भाषण में नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर तीखे सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि हम बेरोजगारी की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं, राजनीतिक दलों के स्वार्थी खेलों में फंसे हैं, और भ्रष्टाचार हमारे भविष्य के उजाले को बुझा रहा है!
This Nepali student s speech is killing me😭 pic.twitter.com/kLZMVGUrXs
— BawaQadra333 (@rajput_mangral) March 13, 2025
बाल-बाल बचा पाकिस्तान! क्या था न्यूज़ीलैंड के कप्तान का प्लान?
संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई शुरू, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन
हरमनप्रीत और सविता बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, 1975 की विश्व विजेता टीम को 50 लाख का सम्मान
मौत को सामने से आते देखा! वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
टेंट में बाघ! पहाड़ों में कैंपिंग कर रहे युवक को देख लोग हुए हैरान
पाकिस्तान के भविष्य का हॉरर शो: गेंद को छू भी नहीं पाए हारिस, मिली करारी शिकस्त
दुनिया से मजारों का नामोनिशान मिटा दूंगा : मुस्लिम स्कॉलर के बयान से मचा बवाल
संभल जामा मस्जिद में रंगाई शुरू, हाई कोर्ट के आदेश के बाद मजदूरों ने संभाला मोर्चा
तीन घंटे की शानदार चर्चा: पीएम मोदी और लेक्स फ्रिडमैन के बीच हुई बेहतरीन बातचीत
तेजप्रताप के फरमान पर नाचा पुलिसकर्मी, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर विधायक पर भी गिरी गाज!