पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एम्स पहुंचे। उन्होंने नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी, राजद, पीड़ितों को हर तरह से मदद करेगी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए अधिकारियों और अफसरों को बिजनेस पार्टनर तक बता दिया।
दरअसल, नौबतपुर में होलिका दहन से पहले हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी घटना के पीड़ितों से मिलने तेजस्वी यादव AIIMS पहुंचे थे।
घटना होलिका दहन के पहले, गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुई थी। दो अपराधी बाइक पर सवार होकर छोटी टंगरैला गांव के बाहर घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने एक ऑटो को रुकवाया और उसमें सवार तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
ऑटो में ललन यादव (45 वर्ष) अपने दो भतीजों, प्रेम कुमार और दारा कुमार, के साथ अपने गांव लौट रहे थे। अपराधियों ने ऑटो रुकवाकर ललन यादव से बहस शुरू कर दी और फिर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से ललन यादव और उनका भतीजा प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दारा को भी गोली का छर्रा लगा था।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो रहे थे। ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से ललन और प्रेम को एम्स रेफर कर दिया गया। पटना एम्स में इलाज के दौरान ललन यादव की मौत हो गई, जबकि प्रेम का इलाज चल रहा है। प्रेम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने घटना के बाद मौके से तीन खोखे बरामद होने की पुष्टि की है। मृतक ललन यादव ऑटो चलाते थे और जमीन का भी कारोबार करते थे। चर्चा है कि घटना के पीछे जमीन के पैसे का विवाद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*सत्ता संरक्षण में हुए नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनो से मिलने AIIMS पटना पहुँचा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। बेसुध भ्रष्ट सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 15, 2025
बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है।… pic.twitter.com/hhbOSTDblC
होली पर रंग लगाने से गुस्साए ड्राइवर ने युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, मौत
तेज प्रताप का सिपाही नचाने का वीडियो वायरल, गिरिराज सिंह बोले - समझते हैं माता-पिता का राज है!
iPhone 17 Air: 6 बड़े बदलाव जो हिला देंगे मार्केट!
मध्य प्रदेश: रीवा में आदिवासियों का कहर, युवक की हत्या, ASI शहीद, पुलिस टीम पर हमला!
काइल जैमीसन का कहर! पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया धराशायी
मौत को सामने से आते देखा! वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
IPL 2025: CSK में नंबर तीन के लिए दो दिग्गजों में जंग, कौन मारेगा बाज़ी?
IPL 2025: क्या शार्दुल ठाकुर की लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई एंट्री? वायरल तस्वीर से मची हलचल!
दबंग अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े निकोलस पूरन!
क्या T20I में संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली? यह है शर्त!