ऊना, हिमाचल प्रदेश: ऊना शहर में बचत भवन के निकट यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक होमगार्ड जवान के साथ बाइक सवार श्रद्धालुओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में होमगार्ड जवान को मामूली चोटें आई हैं।
हमले के बाद 8 से 10 बाइक पर सवार श्रद्धालु होशियारपुर और अंब की तरफ भाग निकले। होमगार्ड जवान ने ऊना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
दरअसल, ऊना के उपमंडल अंब के मैड़ी में इन दिनों होला मोहल्ला मेला चल रहा है। इस मेले में पंजाब से कई श्रद्धालु मालवाहक वाहनों और बाइकों पर ग्रुप बनाकर आ रहे हैं।
शनिवार को बचत भवन के पास होमगार्ड जवान यशपाल रोज की तरह यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान 8 से 10 बाइक सवार श्रद्धालु ऊना की ओर से बचत भवन के पास पहुंचे।
भीड़ को देखते हुए होमगार्ड जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन श्रद्धालुओं ने इशारा नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ने लगे। होमगार्ड जवान ने बाइक के आगे खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे श्रद्धालु नाराज हो गए और होमगार्ड जवान से उलझ पड़े।
इसी बीच अन्य 15 से 20 बाइक सवार श्रद्धालु भी वहां आ गए और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर होमगार्ड जवान को बचाया। इस दौरान आरोपी श्रद्धालु बाइक लेकर अंब, होशियारपुर और संतोषगढ़ रोड की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर सिटी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होमगार्ड जवान से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
मौके पर मौजूद रजत कुमार ने बताया कि जब होमगार्ड जवान श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी श्रद्धालुओं ने मारपीट शुरू कर दी, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया।
पीड़ित होमगार्ड जवान यशपाल ने बताया कि जब वह बचत भवन चौक पर ड्यूटी कर रहे थे, तो यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं की बाइकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन श्रद्धालुओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यशपाल ने कहा कि अगर स्थानीय लोग बीच-बचाव न करते तो उन्हें ज्यादा चोटें आ सकती थीं।
*इन्हें क्या कहें...ये सैलानी नहीं....हुड़दंगी है. हिमाचल प्रदेश के ऊना के बचत भवन के पास होमगार्ड जवान को पीटा. @BhagwantMann @CMOFFICEHP @himachalpolice pic.twitter.com/9KvRXBcw0o
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 15, 2025
विराट कोहली का बड़ा बयान: अब शायद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाऊंगा
पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों को द हंड्रेड में नहीं मिला कोई खरीदार, हुई सरेआम बेइज्जती
होली पर नशेड़ियों का तांडव: ASI की रॉड से खोपड़ी फोड़कर हत्या!
महाराष्ट्र में हलाल-झटका मटन पर बवाल: एजाज की दुकान पर 500 मीटर लंबी लाइन ने चौंकाया!
लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका! 31 लाख में 3 BHK फ्लैट, जानिए अंतिम तारीख और बंपर छूट
ओवैसी के बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये हिन्दू भाइयों के सबसे बड़े नेता
वडोदरा सड़क हादसा: आरोपी रक्षित चौरसिया ने बताई दुर्घटना की पूरी कहानी
ऐ सिपाही! ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना हो जाओगे सस्पेंड
क्या ओलंपिक के लिए टी20 संन्यास तोड़ेंगे विराट कोहली? जानिए क्या है उनकी शर्त!
IPL 2025: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, बुमराह शुरुआती मैचों से बाहर; संजू और रेड्डी पर अपडेट