वडोदरा सड़क हादसे में आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने बड़ा कबूलनामा किया है। भारी फजीहत और ट्रोलिंग के बाद आरोपी ने पीड़ित परिवार से क्षमा याचना की है।
आरोपी का कहना है कि वो और उसके दोस्त होलिका दहन से लौट रहे थे। उसने दावा किया कि वो नशे में नहीं थे।
उसका कहना है कि अचानक गाड़ी का एयरबैग खुलने से दृष्टि बाधित हुई और दुर्घटना घट गई।
रक्षित रविश ने पीड़ित परिवार से गुहार लगाई है कि वो जो भी चाहते हैं, वो करने को तैयार है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी चौरसिया कहता है, हम कार से आगे जा रहे थे, जब हम दाएं मुड़ रहे थे, तो एक स्कूटी और एक कार थी। कार ने दूसरे वाहन को थोड़ा छुआ और एयरबैग अचानक खुल गया जिससे हमारी दृष्टि बाधित हो गई और कार नियंत्रण से बाहर हो गई।
उसने आगे कहा, उस समय सड़क पर कोई नहीं था, बस एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे कुछ पता नहीं था। मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था। आज, मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है। मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं। वे जो चाहते हैं, वही होना चाहिए।
गौरतलब है कि बीते दिन वडोदरा की सड़क पर एक कार चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महिला स्कूटी चालक की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए थे।
आरोपी युवक ने भीड़ द्वारा पकड़े जाने के बाद धार्मिक नारा लगाना शुरू कर दिया था। चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी नशे में धुत था।
हालांकि, आरोपी ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वो नशे में नहीं था।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द मामले की सच्चाई सामने आएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: One woman has died, and four others are injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler (14/03).
— ANI (@ANI) March 15, 2025
Accused Rakshit Ravish Chaurasia claims, We were going ahead of the scooty, we were turning right and there was a pothole on the… pic.twitter.com/7UMundtDXH
महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए तीन उम्मीदवार
तेजप्रताप के फरमान पर नाचा पुलिसकर्मी, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर विधायक पर भी गिरी गाज!
तेज प्रताप के इशारे पर नाचना सिपाही को पड़ा भारी, हुए लाइन हाजिर!
iPhone 17 Air: 6 बड़े बदलाव जो हिला देंगे मार्केट!
होली पर कोर्ट मूवी का धमाका! दो दिनों में बजट की कमाई!
पश्चिम बंगाल: बेगमपुर स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकत, रेलवे की जांच जारी
अंतरिक्ष में नौ महीने बाद, सुनीता विलियम्स ने NASA Crew-10 का भावुक स्वागत किया!
ISS पर पहुंचे नए मेहमान, सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ!
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का अटूट रिकॉर्ड: 13 साल बाद भी कायम
कर्नाटक: बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल