पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में उनके साथ हुए भेदभाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनेरिया का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में बराबरी का सम्मान और मूल्य नहीं मिला, जिसके कारण उनका करियर बर्बाद हो गया।
कनेरिया ने बुधवार को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा विषय पर आयोजित एक कांग्रेसनल ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया।
कनेरिया ने कहा, आज हम सब यहां इकट्ठा हुए और बताया कि हमें किस तरह भेदभाव का सामना करना पड़ा। मैंने भी पाकिस्तान में भेदभाव झेला, जिसकी वजह से मेरा करियर खत्म हो गया। मुझे पाकिस्तान में बराबरी का सम्मान और अधिकार नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा, यहां जो भी लोग आए सभी लोगों ने भेदभाव के बारे में बताया कि पाकिस्तान ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। इस ब्रीफिंग का मकसद यही था कि पूरी दुनिया, खासतौर पर अमेरिका, को बताया जाए कि पाकिस्तान में लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। उन्होंने 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 विकेट अपने नाम किए हैं। वे पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। कनेरिया, अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे।
इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार भी शामिल हुए। उन्होंने पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
थानेदार ने कहा, मैं यहां हिंदू समुदाय का समर्थन करने और पाकिस्तान में हो रही बर्बरताओं को रोकने के लिए आया हूं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। अपहरण की घटनाएं भी हो रही हैं।
थानेदार ने अमेरिकी विदेश विभाग से पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की, जब तक ये अत्याचार बंद नहीं होते। उन्होंने अमेरिका से पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों की कड़ी निंदा करने तथा ठोस आर्थिक प्रतिबंध लगाने की अपील की ताकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जा सके।
#WATCH | Washington, DC | On the Congressional Briefing on plight of minorities in Pakistan , Danish Kaneria, the last Hindu cricketer to play for Pakistan internationally, says, Today, we discussed how we had to go through discrimination. And we raised our voices against all… pic.twitter.com/elCcqtpbbI
— ANI (@ANI) March 12, 2025
तमिलनाडु सरकार ने बदला रुपये का सिंबल, बीजेपी ने बताया बचकाना कदम
मां ने चुराई बेटे की आइसक्रीम, 4 साल के बच्चे ने 911 पर किया कॉल!
संभल में मस्जिद के सामने डीजे संग होली का जश्न, सुरक्षा चाक-चौबंद
अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी पर दर्शकों की उमड़ी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
अहमदाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, गाड़ियां जला डालीं!
बांग्लादेशी सेना में अस्थिरता की खबरों को सरकार ने बताया गैर-जिम्मेदाराना
होली से पहले एक्शन में सीएम नीतीश, पटना और बिहटा एयरपोर्ट का लिया जायजा
जलगांव में अमरावती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से टक्कर के बाद इंजन में लगी आग
मुंबई इंडियंस का धमाल: फाइनल में दिल्ली से होगी खिताबी टक्कर!
होली से पहले जामा मस्जिद तिरपाल से ढकी: क्या है वजह और अबू आजमी ने क्या कहा?