उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक दिन पूरी दुनिया सनातन विचारधारा को अपनाएगी और भगवा पहनेगी। उन्होंने भगवा को सनातन परंपरा की पहचान बताया।
सीएम योगी ने कहा, मेरे बारे में चाहे कोई कुछ भी सोचे, लेकिन मैंने तो भगवा धारण किया है। यह सनातन का गौरव है और यह भगवा एक दिन सारी दुनिया धारण करेगी। यह हमारी सनातन परंपरा की भी पहचान है।
उन्होंने यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मीडिया हाउस पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे एक योगी हैं और हर पंथ, संप्रदाय और उपासना विधि का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, कभी गोरखनाथ पीठ आएंगे तो देखेंगे कि वहां पर एक पंक्ति में बैठकर हर पंथ, धर्म और जाति के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। कोई भेदभाव नहीं होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल आक्रांता औरंगजेब का गुणगान करने वालों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करना बंद करें, अन्यथा संभल जैसे सच जब सामने आएंगे तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे।
उन्होंने समाजवादी पार्टी सहित पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि लैंड जिहाद के माध्यम से इस पौराणिक स्थली पर भी कब्जा करवा दिया गया था। ये सब पिछली सरकारें करवा रही थीं।
योगी ने कहा कि गुलामी के कालखंड में जिस अक्षयवट का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु ललायित रहते थे, लेकिन 500 वर्षों तक वे दर्शन नहीं कर पा रहे थे। अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती को कैद करके रख दिया गया था।
संभल के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम के शुरू से भी बहुत पुराना है संभल का इतिहास।
संभल एक सच्चाई है। हम जबरन किसी पर कब्जा करके किसी की आस्था को ठेस पहुँचाएँ तो ये स्वीकार्य नहीं होगा। सन 1526 में संभल में श्री विष्णु हरि का मंदिर तोड़ा गया था और 1528 में अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ा गया था। दोनों जगहों पर मीर बाँकी के द्वारा यह कृत्य किया गया था। यह बात जगजाहिर है।
उन्होंने संभल की प्राचीनता के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके बारे में जो उद्धरण आते हैं वो आज से 5000 साल पहले से लेकर 3500 साल पहले तक रचे गए पुराणों में मिलते हैं। उनमें कहा गया है कि यहां भगवान विष्णु श्रीहरि का 10वां अवतार होगा।
संभल में सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि संभल एक तीर्थ रहा है। वहां 68 तीर्थ थे, जिनमें से अभी केवल 18 निकाले जा सके हैं। वहां 19 कूप थे, जिन्हें खोज लिया गया है और अब उनका उत्खनन कराया जा रहा है। 56 वर्ष के बाद वहां भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक हो पाया है।
*विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करना बंद करें, अन्यथा संभल जैसे सच जब सामने आएंगे तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे... pic.twitter.com/9Eu9QwrBxP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
तमिलनाडु में स्टालिन का बड़ा दांव: रुपये के प्रतीक में बदलाव, दिल्ली में मचा हड़कंप!
जहां से आए हैं, वहीं चले जाएं : शेख हसीना की वापसी का दावा, आवामी लीग नेता ने यूनुस को दी चेतावनी
बुर्के वाली सफिया काटती थी गाय, पुलिस पर गोली चलाने वाला शौहर करता था सप्लाई!
आईपीएल 2025: अय्यर की जगह रहाणे क्यों बने KKR के कप्तान, हुआ बड़ा खुलासा!
अब मैं रिटायर... बुमराह के बयान से क्रिकेट जगत में हलचल!
ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का धमाल, डांस वीडियो वायरल
लिलो एंड स्टिच का शानदार ट्रेलर जारी, सोशल मीडिया पर प्रशंसक हुए दीवाने!
तेलंगाना में पत्रकारों की गिरफ्तारी: क्या सरकार की आलोचना अपराध है?
क्रिकेट जगत में शोक: महान ऑलराउंडर आबिद अली का निधन
वोल्टास में कमाई का मौका? एक्सपर्ट ने बताया शेयर का नया टारगेट