शाहरुख खान की फिल्म जवान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
मगर फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने मीडिया के साथ जो बर्ताव किया, उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
वरिष्ठ फिल्म पत्रकार भारती प्रधान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बुलाया तो गया, मगर ना तो उनसे सवाल लिए गए और ना ही उन्हें स्टेज के सामने बैठाया गया.
भारती प्रधान ने कहा कि पिछले कई सालों से ऐसा चलन है कि कई एक्टर्स प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते हैं, मगर सवाल वही लेते हैं जो पहले से तय होते हैं, ताकि किसी तरह का विवाद ना हो और एक पर्टिकुलर टॉपिक पर ही बात हो.
उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकारों के बीच वे अपने आदमियों को या अपने फैन्स को बिठा देते हैं. पीआर की तरफ से कुछ चुनिंदा सवाल भी उन लोगों को दे दिए जाते हैं, ताकि वही सवाल पूछे जाएं.
एएनआई पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश के साथ हुए इंटरव्यू में भारती ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, अगर आप ऐसा कोई इवेंट करते हैं तो इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस तो बिल्कुल मत कहिए. ये एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए मैं शाहरुख खान को कभी माफ नहीं करूंगी.
उन्होंने आगे कहा, जब उनकी फिल्म जवान आने वाली थी तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने सारे मीडिया हाउस को बुलाया. मगर फिर मीडिया और उनके फैन्स को अलग-अलग बिठाया. अपने सारे फैन्स और अपने लोगों को आगे बिठाया. मीडिया को सबसे पीछे. उन्होंने सिर्फ अपने ही लोगों से सवाल लिए. मीडिया तो स्टेज के पास भी नहीं जा सका, क्योंकि उन्होंने बीच से स्टेज को बांट दिया था. आप ऐसी चीज़ को प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कह सकते.
भारती ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वैसे सभी ऐसे नहीं हैं. बीते दिनों अक्षय कुमार की स्काई फोर्स आई थी, जिसके लिए उन्होंने प्रॉपर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वो सभी तरह के प्रश्न ले रहे थे.
इसके अलावा उन्होंने फिल्म रिव्यूज, बॉलीवुड नंबर्स के साथ छेड़छाड़ और पैपरात्ज़ी कल्चर पर भी बात की.
इसी इंटरव्यू में कोमल नहाटा ने कहा कि ये तो बहुत समय से होता आया है. ये कुछ नया नहीं है. मगर अब ब्लॉक बुकिंग का चलन शुरू हो गया है. जो ये करते हैं वो पूरी तरह से गलत है. उनका ये कहना है कि ये प्रमोशन का ही एक तरीका है. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये प्रमोशन नहीं है. पिक्चर बस तभी चलेगी जब पिक्चर होगी. इसका कोई और तरीका नहीं हैं.
फिल्म जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.2 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 582.3 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Senior Journalist Bharti Pradhan lashes out at #ShahRukhKhan and praised #AkshayKumar for his honesty. pic.twitter.com/27y9RlZpNQ
— Abhishek (@vicharabhio) March 12, 2025
जलेबी बेचने को मजबूर पाकिस्तान का स्टार फुटबॉलर!
बलूच लिबरेशन आर्मी का ऐलान- पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सीधी जंग, ट्रेन हाईजैक!
इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी गिरावट! प्रमोटर अशोक हिंदुजा का बड़ा बयान
शुभमन गिल: इतिहास रच दिया! ICC से मिला खास सम्मान, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
वायरल वीडियो: जब आजम खान को सीओ अनुज चौधरी ने दिया करारा जवाब, भाग खड़े हुए!
होली में भंग! 12 से 15 मार्च तक भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी की चेतावनी
मंत्री जी का नाम पुकारा, उपसभापति इधर-उधर देखने लगे, खरगे क्यों खड़े हो गए?
एसी खोला तो निकले बिलबिलाते सांपों का गुच्छा!
तवा गर्म है, ठंडा कर देते हैं... योगराज सिंह ने सकलैन मुश्ताक को दिया करारा जवाब
जाफ़र एक्सप्रेस हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने यात्रियों को बनाया बंधक, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का दावा