महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर दिए गए विवादित बयान के कारण अदालत से जमानत मिल गई है। मुगल शासक की तारीफ करने के बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया था।
अदालत से जमानत मिलने के बाद अबू आजमी ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए फडणवीस सरकार की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने दो सप्ताह पहले एक कार्यक्रम में औरंगजेब को कुशल शासक बताया था। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब और छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच लड़ाई शासन और सत्ता की थी, हिंदू-मुस्लिम की नहीं। उनके अनुसार, औरंगजेब के शासन में भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक बताने वाले दावों को भी गलत बताया था।
इस बयान के बाद महाराष्ट्र में हंगामा मच गया था और उन्हें विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी गिरफ्तारी की बात भी कही थी।
जमानत मिलने के बाद अबू आजमी ने कहा कि उन्हें कोर्ट में बयान दर्ज करवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई मामला ही नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जो स्वीकार कर ली गई। अब उन्हें तीन दिनों में एक बार हस्ताक्षर करने होंगे।
अबू आजमी ने कहा कि उन्हें आतंकवादी तक कहा गया और पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया।
एक दिन पहले लिखी गई पोस्ट, जिसमें उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज की तारीफ की थी, पर पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या उन्होंने डरकर ऐसा किया। इस पर अबू आजमी ने कहा कि उनके पुराने रिकॉर्ड देखने पर पता चलेगा कि उन्होंने पहले भी कई बार छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं केवल अल्लाह से डरता हूं।
इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान आया है कि क्या औरंगजेब की कब्र ढहा दी जाएगी, क्या मकबरे पर बुलडोजर चलेगा?
#WATCH | Mumbai: After appearing before the Police over his controversial statement about Aurangzeb, Samajwadi Party MLA Abu Azmi says, ...I am not There is no need to record statement, there is no case...FIR had been registered against me...I took anticipatory bail. I got the… pic.twitter.com/3MZPbUNf1H
— ANI (@ANI) March 12, 2025
IIMT विश्वविद्यालय में नमाज़ पर बवाल: हनुमान चालीसा पर मुक़दमा, तो इस पर क्यों नहीं?
फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत: 3.16 लाख वोटों से बनाया नया रिकॉर्ड
कौवे का कमाल: सोसाइटियों से हैंगर चुराकर बनाया सीक्रेट कलेक्शन
वहाब रियाज का नाटकीय यू-टर्न: संन्यास लिया, फिर पलटे, फिर पलटे!
प्रमोशन न मिलने पर महिला ने सहकर्मी को दिया ज़हर, CCTV में कैद हुई हरकत
मुजफ्फरनगर: बकरा ईद से पहले हिंदुओं को धमकी, घर से बाहर मत निकलना!
उज्जैन: अफवाह ने छीनी आज़ादी, 151 दिन जेल और बुलडोजर जस्टिस का शिकार
नैट साइवर-ब्रंट का ऐतिहासिक कारनामा: WPL में एक सीजन में 400 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी!
परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका: छात्र ने बुद्धि का 100% इस्तेमाल किया, वीडियो हुआ वायरल
तवा गर्म है, ठंडा कर देते हैं... योगराज सिंह ने सकलैन मुश्ताक को दिया करारा जवाब