लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कस दिया। यह घटना प्रश्नकाल के दौरान हुई, जहां बनर्जी पश्चिम बंगाल को मनरेगा (मनरेगा) की धनराशि रोके जाने को लेकर सवाल पूछ रहे थे।
बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले तीन सालों से यह सवाल पूछ रही है कि मनरेगा का लाभ पश्चिम बंगाल तक क्यों नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रालय का जवाब है कि 25 लाख फर्जी मामले हैं। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन 25 लाख फर्जी कार्ड के नाम पर बंगाल के 10 करोड़ लोगों को मनरेगा के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने सवाल किया कि अगर भ्रष्टाचार है तो दोषी लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है।
बातचीत के दौरान बनर्जी उत्तेजित हो गए और उन्होंने गिरिराज सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा, क्या यह मंत्री है? आपको मंत्री किसने बनाया?
बनर्जी की इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष के सांसद नाराज हो गए। केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि सदस्य को प्रश्न पूछने की इजाजत दी गई है, लेकिन वह इस तरह की टिप्पणियां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कोई यह पूछने वाला कौन होता है कि आपको मंत्री किसने बनाया?
स्पीकर बिरला ने स्थिति को संभालते हुए टीएमसी सांसद को इस तरह की टिप्पणियों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बोलते समय शब्दों का चयन ठीक करें और किसी भी टिप्पणी का जवाब नहीं देना चाहिए।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल को मनरेगा की धनराशि रोकने को लेकर बार-बार सवाल पूछा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब केंद्र की टीमें जांच करने बंगाल गईं, तो योजनाओं का नाम बदल दिया गया और जांच टीमों के साथ अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा क्या कहा है संसद में हंगामा हो गया#TMC | #Parliament pic.twitter.com/HT1ZWlp1ee
— NDTV India (@ndtvindia) March 11, 2025
नैट साइवर-ब्रंट का ऐतिहासिक कारनामा: WPL में एक सीजन में 400 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी!
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर!
CM बनने के बाद आडवाणी से रेखा गुप्ता की मुलाकात, क्या रहे मायने?
हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते... यूपी की मुस्लिम महिलाओं के बयान से मचा हड़कंप!
चार शादियों के बाद भी तृप्ति नहीं? मौलाना भी सुनकर हैरान, दिया ऐसा जवाब!
मंत्री जी गायब, खड़गे ने नड्डा को घेरा: राज्यसभा में हंगामा
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: ट्रेन में लगी आग, धुएं से ढका आसमान!
निफ्टी लगाएगा लंबी छलांग? गोल्डमैन सैक्स की बड़ी भविष्यवाणी!
सेना ने एक्शन किया तो 182 बंधकों की हत्या कर देंगे: BLA की पाकिस्तान को चेतावनी, ट्रेन हाईजैक का वीडियो सामने आया
पीएम मोदी फेवरेट एक्टर : सीएम भजनलाल के जवाब पर कांग्रेस का तंज