पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ही खोदे गड्ढे में गिर गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां जीत का सपना देख रही थी, वहीं अब उसे 1-1 की बराबरी से संतोष करना होगा। मुल्तान में खेले गए दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 120 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर महज 3 दिन में पानी फेर दिया।
3 खिलाड़ियों का कहर बनकर टूटे पाकिस्तान
टेस्ट मैच शुरू होने से 3 दिन पहले तक सीरीज जीत का सपना देख रही पाकिस्तान टीम की इस हालत के लिए वेस्टइंडीज के तीन स्पिनर जिम्मेदार हैं। जोमेल वार्रिकन, गुडाकेश मोती और केविन सिंक्लेयर ने मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जिस तरह से धराशाई किया, वह देखते ही बनता था। दूसरी पारी में इन तीनों स्पिनरों ने मिलकर पूरे पाकिस्तान टीम को ढेर कर दिया। वार्रिकन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, सिंक्लेयर के खाते में 3 और मोती के खाते में 2 विकेट आए। पहली पारी में भी वार्रिकन ने 4 और मोती ने 3 विकेट लिए थे।
अपने खोदे गड्ढे में गिरा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज को विदेशी टीम समझकर पिच को रैंक टर्नर बनाने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वेस्टइंडीज खुद भी स्पिन गेंदबाजी में माहिर है। साजिद खान से कराए गए पहले ओवर में ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बना लिए। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। खुद स्पिनरों को मौका देने वाली पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के स्पिनरों के सामने बुरी तरह से फेल रही और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
The main architect behind the historic win.
— Windies Cricket (@windiescricket) January 27, 2025
What a performance from our left arm spinner.#PAKvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/XpDHDBaGj4
मिचेल ओवेन के धमाकेदार रिकॉर्ड, 11 छक्के, 6 चौके और 257.14 का स्ट्राइक रेट
कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन का महाकुंभ में सरप्राइज विजिट
स्कूल शिक्षकों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
गंगा में डुबकी से गरीबी दूर? खरगे के सवाल पर भड़की BJP
स्मृति मंधाना ने जीता साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर का पुरस्कार
मल्लिकार्जुन खरगे के बाद सैम पित्रोदा, चुनाव के वक़्त कांग्रेस के पैर पर कुल्हाड़ी तो नहीं मार गए दोनों दिग्गज?
पाकिस्तान की हार से कांपा WTC पॉइंट्स टेबल, टीम इंडिया पहुंच गई इस मुकाम पर
विमान पर गिरी बिजली, यात्रियों की हालत हुई पतली
योगी ने हिमालय में किया कठोर तप
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं ICC की वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर