कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान, तारीख 22 जनवरी, वो मैदान जहां भारतीय टीम 2016 से लगातार टी20 में अजेय है। 22 जनवरी को एक बार फिर टीम इंडिया का यहां डंका बजा और इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से 43 गेंद शेष रहते हुए रगड़ दिया। यह भारत की इस मैदान पर टी20 में लगातार सातवीं जीत रही।
मुकाबले में शमी और बुमराह के बगैर खेलने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया। फिर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी। कुल मिलाकर इस मैच में टीम इंडिया की नई ब्रिगेड ने इस फॉर्मेट में शानदार और जानदार फॉर्म जारी रखा।
कोलकाता टी20 के लिए अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के एकमात्र स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे। उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ओवर में फिल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को चलता कर दिया। अर्शदीप इसके साथ ही भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
अर्शदीप ने मुकाबले में भारत को शुरुआती सफलता दिलवाई, लेकिन इसके बाद बटलर और ब्रूक के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई। पर तभी 65 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवती ने पहले ब्रूक (17) और फिर धांसू बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (0) को चलता कर दिया। जोस बटलर का शिकार भी वरुण ने ही किया।
टीम इंडिया के टी20 उप-कप्तान अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले इंग्लैंड के लोअर डाउन के बल्लेबाजों को चलता कर अपने कोटे में 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेटों का इजाफा किया। दूसरी ओर शमी पर तरजीह देकर इस मैच में खेलने उतरे रवि बिश्नोई को इस मुकाबले में विकेट भले ही नहीं मिला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 22 रन दिए। कोलकाता टी20 में केवल हार्दिक पंड्या 4 ओवर में 42 रन और 2 विकेट के साथ थोड़े महंगे साबित हुए।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारत की इस जीत में अहम रोल निभाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े। वहीं अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली। इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा।
अब दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा। जहां देखते हैं भारतीय टीम किस प्लान के साथ उतरती है।
*𝗔 𝗱𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗘𝗱𝗲𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗱𝗲𝗻𝘀! 💪 💪#TeamIndia off to a flying start in the T20I series, sealing a 7⃣-wicket win! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hoUcLWCEIP
महाकुंभ की भव्यता! इसरो ने जारी की तस्वीरें, दिखाया लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा और पवित्र संगम
झुकेगा नहीं... पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद पुष्पा स्टाइल में किया सेलिब्रेशन, वीडियो वायरल
शिक्षा विभाग में घोटाला: डीईओ के घर से अकूत संपत्ति बरामद, कुबेर का खजाना भी फेल!
CSK का 18 साल का तूफान, बरसाए 478 रन
IND बनाम ENG: शमी को पहले मैच में क्यों नहीं मिला मौका? जानिए कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीति
14,505 गेंदों से सजा 50 Years of Wankhede Stadium, MCA ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका के इस शहर पर नया खतरा, 31,000 लोगों की जान पर संकट
अनंत सिंह बनाम सोनू-मोनू: गोलीबारी पर सोनू-मोनू की मां का बयान
चीन पर टैरिफ की धमकी, जिनपिंग की बढ़ी टेंशन... डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या होगा असर?
तमिलनाडु के 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़कर मचाया कोहराम