मो. शमी को बैठाना, तीन स्पिनर्स उतारना...
IND Vs ENG Match Highlights: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में कुछ खास प्लान बनाकर उतरी थी, जो मुकाबले में परफेक्ट तरीके से अंजाम दिए गए.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं दिया मौका
मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था. साथ ही कप्तान सूर्या ने कोलकाता के मैदान पर तीन स्पिनर उतारे थे. इन फैसलों ने सभी को चौंकाया जरूर था, लेकिन मैच जीतने के बाद यह सही भी साबित हुए.
अर्शदीप सिंह ने की शानदार शुरुआत
सूर्या ने मैच में शमी को बैठाकर एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज खिलाया था. यह अर्शदीप सिंह रहे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई थी. फिर उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई थी. इस तरह अर्शदीप ने 17 रनों पर इंग्लैंड को 2 तगड़े झटके दिए.
तीनों स्पिनर्स ने लिया मैच का रुख
कप्तान सूर्या ने इस मैच में 3 स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को खिलाया था. यह तीनों ही की-प्लेयर साबित हुए. वरुण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि अक्षर ने 2 सफलताएं हासिल कीं. इन 5 विकेट के बदौलत इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और पूरी टीम 132 रनों पर आकर सिमट गई.
Fielding में दिखा शानदार जज़्बा
भारतीय टीम का तीसरा प्लान टाइट फील्डिंग थी, जिसमें वो सफल साबित रही. नीतीश रेड्डी, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने काफी शानदार कैच पकड़े, जिसने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने में काफी मदद की. इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन का जलवा भी देखने को मिला. उन्होंने कैच लिया, स्टम्पिंग की और रनआउट भी किया.
कम स्कोर पर इंग्लैंड का पतन
दमदार गेंदबाजी और टाइट फील्डिंग के साथ विपक्षी टीम को कम स्कोर पर समेटना भी भारतीय टीम का एक खास प्लान था. इसमें वो मजबूती से सफल साबित हुई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस तरह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 132 रनों पर ढेर किया.
आक्रामक बल्लेबाजी से जीत पर मुहर
अपने शुरुआती 4 प्लान में कामयाब होने के बाद भारतीय टीम के तरकश में आखिरी तीर यानी रणनीति आक्रामक बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम पर हावी होना था. इस प्लान को परफेक्ट बनाने में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अहम रोल निभाया. दोनों ने 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए.
*Varun Chakaravarthy scalped 3⃣ wickets & bagged the Player of the Match Award! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QqqC6Sz1e1
खतरनाक बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही; 12 की मौत, 20 करोड़ लोगों की जान खतरे में, जानें अमेरिका में कैसे हैं हालात?
KKR की बढ़ी चिंता, 23.75 करोड़ का खिलाड़ी दर्द से हुआ लहूलुहान, मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
गुजरात के गेंदबाज ने एक पारी में चटकाए 9 विकेट, रणजी मैच में हुआ हैरान कर देने वाला कमाल
आखिर कब करेंगे करणवीर मेहरा, Chum के सामने अपने प्यार का इज़हार?
क्या आपने पी है मनचाहा प्यार पाने वाली चाय? वायरल हो रहा है चायवाले का नया अंदाज
रोहित का विकेट लेने पर खुशी नहीं, उमर नजीर ने बताई वजह
CSK के दो ऑलराउंडरों ने रणजी में गेंद से मचाया धमाल, झटके 10 विकेट
गुजरात के सिद्धार्थ देसाई का रणजी ट्रॉफी का कमाल, 9 विकेट लेकर मचाया हाहाकार
BJP सांसद किरण चौधरी का SDM पर विस्फोट, सारा दिन बैठते हो तो फोन उठाया करो...
लखनऊ: जाति पूछकर मजदूरों को पीटने पर हंगामा, CCTV वीडियो आया सामने