दिल दहलाने वाला हादसा
जलगांव में बुधवार की शाम पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते भगदड़ मची और यात्री ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तभी दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 40 घायल हो गए।
पटरियों पर क्षत-विक्षत हालत में लाशें
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में यात्रियों की लाशें रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में दिखाई दे रही हैं। कई यात्री ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के रोने-बिलखने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें वातावरण को और भयावह बना रही थीं।
यात्रियों को क्यों नहीं सुनाई दी दूसरी ट्रेन की आवाज?
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुष्पक ट्रेन से कूदने वाले यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की आवाज क्यों नहीं सुनाई दी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां रेलवे लाइन का तीखा मोड़ है। इस कारण पुष्पक ट्रेन से उतरे यात्रियों को दूर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस दिखाई नहीं दी और न ही उसकी आवाज सुनाई दी।
यात्रियों के बयान
पुष्पक ट्रेन पर सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि कर्नाटक एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाया। अगर हॉर्न बजाया जाता तो यात्रियों को समय रहते भागने का मौका मिल जाता।
ट्रेन में आग लगने की अफवाह
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में स्पार्किंग हुई, जिससे धुआं उठा। इसी को देखकर यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। आतंकित होकर कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और पटरियों पर कूद गए।
*महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, अफवाह निगल गई ग्यारह जिंदगियाँ
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 22, 2025
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई। इस घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर… pic.twitter.com/zdah6c9ACW
राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में नया ट्विस्ट: वीडियो ने खोला राज
इस्लाम की कैद तोड़ महाकुंभ पहुंचीं शबनम, सनातन के अनुष्ठानों में लिया हिस्सा, वीडियो देख जल उठे कट्टरवादी
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!
बर्फीले तूफान की दहशत: 4 की मौत, एयरपोर्ट बंद, 2 हजार फ्लाइट्स रद्द, अमेरिका में भयावह हालात
इस्राइल में हुआ आतंकी हमला, अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर था हमलावर
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होना
बिशप की खरी-खरी ने ट्रंप को किया शर्मसार!
जलगांव ट्रेन हादसा: चश्मदीदों ने बयां की खौफनाक दास्तां
जलगांव में बड़ा हादसा; ट्रेन से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा, 10 की मौत
सूरत में बनकर तैयार हो गया होगा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात